Holi 2025: वाराणसी में सैकड़ों जगह पर हुआ होलिका दहन, आज धूमधाम से मनाई जा रही होली
Varanasi में 13 मार्च को सैकड़ों जगह होलिका दहन हुआ. निर्धारित मुहूर्त पर अलग-अलग जगहों पर तैयार की गई होलिका पूजन के बाद आग लगाई गई. इसके बाद सभी एक दूसरे को शुभकामनाएं दी.

Holika Dahan In Varanasi: उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में 13 मार्च को होलिका दहन का पर्व मनाया गया. वाराणसी में सैकड़ों जगहों पर होलिका दहन हुआ. निर्धारित मुहूर्त के अनुसार 10:00 के बाद वाराणसी के अलग-अलग जगह पर तैयार किए गए होलिका में पूजन विधि के साथ आग लगाई गई. इस दौरान लोग एक दूसरे को गुलाल रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं देते भी नजर आए.
वाराणसी में हफ्तों पहले से ही रंग उत्सव होली की खुमारी देखी जा रही है. इसी क्रम में 13 मार्च के दिन निर्धारित मुहूर्त में रात्रि 10:00 के बाद अलग-अलग जगह पर तैयार किए गए होलिका में आग लगाई गई. परंपरा अनुसार होली के ठीक 1 दिन पूर्व रात्रि में होलिका दहन किया जाता है.
वाराणसी के पांडेपुर, भोजूबीर, शिवपुर, वरुणापुल, नदेसर रामलीला मैदान सहित अलग-अलग जगह पर लोग पहुंच कर परंपरा का निर्वहन करते हुए नजर आए. होलिका दहन के बाद लोगों द्वारा एक दूसरे को अबीर गुलाल रंग भी लगाया गया और बुराई पर अच्छाई की जीत व भाईचारे का प्रतीक होली की शुभकामनाएं दी गई.
14 मार्च को वाराणसी में खेली जा रही होली
होलिका दहन के ठीक बाद अगले दिन 14 मार्च को वाराणसी में होली खेली जा रही हैं . प्रशासन द्वारा हर एक संवेदनशील जगहों पर पैनी नजर रखी जा रही है. रमजान के साथ-साथ रंग उत्सव होली का त्यौहार भी पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाए, साथ ही लोगों से एकता शांति और सद्भावना बनाए रखने की भी अपील की गई है. वाराणसी के घाट, मंदिर सहित सभी जगहों पर पूरे हर्षोल्लास के साथ होली मनाई जा रही हैं. इधर गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर स्थित गौशाला पहुंचे. योगी आदित्यनाथ ने गौशाला पहुंचकर गौमाताओं को गुलाल लगाया और होली मनाई. इस दौरान उनके साथ कई लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : सीएम योगी ने प्रदेश वासियों को दी होली शुभकामनाएं, कहा- 'पर्व में एकता का संदेश, सनातन की बड़ी ताकत'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















