(Source: ECI | ABP NEWS)
वाराणसी के इन मंदिरों में मिलेगी फ्री ऑनलाइन पूजा की सुविधा, इस नंबर पर भेजें नाम और गोत्र
UP News: धार्मिक कार्य में व्यापारीकरण को रोकने के उद्देश्य से काशी के प्रमुख 6 धार्मिक स्थलों पर ऑनलाइन पूजन के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा. श्रद्धालुओं को अपनी कुछ डिटेल भेजनी होगी.

दुनिया के सबसे प्राचीन शहर काशी को मंदिरों के शहर के नाम से भी पहचाना जाता है. यहां के अधिकांश धार्मिक स्थलों का धर्म शास्त्रों में भी उल्लेख है. यहां के प्राचीन मंदिरों में दर्शन करने के लिए लोग दुनिया के कोने-कोने से पहुंचते हैं. इसी बीच आज के दौर में जो लोग काशी नहीं पहुंच पाते हैं, वह ऑनलाइन माध्यम से अपने पूजन और अनुष्ठान को पूरा करते है.
अब इसी ऑनलाइन पूजन को लेकर काशी से एक अनोखी परंपरा शुरू की जा रही है. धार्मिक कार्य में व्यापारीकरण को रोकने के उद्देश्य से काशी के प्रमुख 6 धार्मिक स्थलों पर ऑनलाइन पूजन के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा.
बड़ी शीतला माता मंदिर के पुजारी ने क्या कहा?
वाराणसी के प्राचीन धर्मस्थल में से एक बड़ी शीतला माता मंदिर के महंत पं. अवशेष पांडे ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि देश और दुनिया के अलग-अलग जगह से आने वाले श्रद्धालुओं की देवी देवताओं के प्रति अपार आस्था होती है. लेकिन अगर उन्हें पूजन अनुष्ठान कार्य को लेकर किसी भी प्रकार का शुल्क धनराशि देने के लिए बाध्य किया जाता है तो यह न सिर्फ आस्था के साथ खिलवाड़ होता है बल्कि इसके माध्यम से धार्मिक कार्यों में व्यापार को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो अनुचित है.
इन मंदिरों ऑनलाइन पूजन व्यवस्था शुरू
उन्होने कहा कि इसलिए हम वाराणसी के बड़ी शीतला माता मंदिर, अन्नपूर्णा माता मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर, बाबा काल भैरव, लोलार्केश्वर महादेव, गौरी केदारेश्वर मंदिर में ऑनलाइन पूजन को लेकर किसी भी प्रकार का शुल्क न लेने का निर्णय लेते है. और आज जीवित्पुत्रिका व्रत के साथ इस व्यवस्था को शुरू किया जा रहा है.
इस नंबर पर संपर्क करने पर होगा निशुल्क पूजन
ऑनलाइन पूजन के बारे में जानकारी देते हुए पं. अवशेष ने बताया कि - इन छह प्रमुख मंदिरों में ऑनलाइन पूजन को लेकर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा. इसके लिए श्रद्धालुओं को अपना नाम गोत्र निवास स्थान मोबाइल नंबर 7459016660 पर व्हाट्सएप करना होगा. और श्रद्धालु के सुख समृद्धि की कामना के साथ निशुल्क पूजन होगी और उन्हें इसका वीडियो भी उपलब्ध कराया जाएगा.
Source: IOCL
























