वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर महिला को आया हार्ट अटैक, GRP और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने बचाई जान
UP News: महाकुंभ के चलते सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. 23 फरवरी को भी वाराणसी के प्रमुख रेलवे स्टेशन पर कंचन देवी नाम की महिला को हार्ट अटैक आ गया.

Varanasi News: महाकुंभ के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के साथ-साथ वाराणसी के अलग-अलग धार्मिक स्थल पर पहुंच रहे हैं. रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और अलग-अलग सड़क मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. इस दौरान 23 फरवरी को वाराणसी के सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशन पर एक ऐसी घटना हुई जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है.
दरअसल रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री को हार्ट अटैक आया लेकिन जीआरपी की तत्परता से महिला की जान को बचा लिया गया. जिसके बाद महिला के परिजनों ने जीआरपी और अन्य सुरक्षाकर्मियों का आभार प्रकट किया. इस दौरान महिला के बेहोश होने पर स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लग गई थी.
37 वर्षीय कंचन देवी को आया हार्ट अटैक
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन जीआरपी की तरफ से एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार 23 फरवरी को तकरीबन 11:15 बजे वाराणसी के प्लेटफार्म नंबर 8-9 पर फुट ओवर ब्रिज पर बैठे यात्रियों को प्लेटफार्म पर जाने के लिए कहा जा रहा था. इसी बीच वहां मौजूद झारखंड निवासी 37 वर्षी कंचन देवी महिला अस्वस्थ नजर आ रही थी.
कुछ समय में वह गिरकर बेहोश हो गई, तभी परिवार के लोगों ने मदद के लिए गुहार लगाई और मौके पर जीआरपी पुलिस ने पहुंचकर उसे तत्काल सीपीआर दिया. हालत में सुधार न होता देख सीआरपीएफ, पीएससी, आरपीएसएफ और अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से उसे फुट ओवर ब्रिज से इमरजेंसी मेडिकल रूम ले जाया गया.
महिला ने पुलिस और चिकित्सकों का आभार जताया
इमरजेंसी मेडिकल रूम पहुंचने के बाद वहां मौजूद चिकित्सक डॉ. त्रिनेत्र शर्मा ने कहा कि महिला को हार्ट अटैक आया है. चिकित्सकों की तत्परता और तत्काल मिले चिकित्सा उपचार के बाद महिला के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिला. जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. महिला के परिजनों ने जीआरपी पुलिस और चिकित्सकों का आभार प्रकट किया. इस दौरान महिला को दुबारा से स्वस्थ देखकर परिवार के सदस्य भावुक भी हो गए.
यह भी पढ़ें-UP Board Exam 2025: पहले दिन 2.72 लाख छात्रों ने छोड़ी हिंदी की परीक्षा, यहां नहीं हुआ एग्जाम
Source: IOCL






















