Uttarkashi Tunnel Rescue Update: उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू में अभी लगेगा और समय, सामने आई ये बड़ी बाधा
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तरकाशी में मज़दूरों को बाहर लाने में एक पाइप बाधा बनी हुई है. फिलहाल इसकी कटिंग का काम किया जा रहा है. अभी श्रमिकों को बाहर लाने में एक घंटे का वक़्त लग सकता है.

Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिल्क्यारा में सुरंग के अंदर अभी भी रेस्क्यू का काम किया जा रहा है. फिलहाल हादसे 17वें दिन रेस्क्यू ऑपरेशन अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. जहां एक ओर किसी भी समय मजदूरों के बाहर आने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं ड्रिलिंग के जरिए अंदर गई एक पाइप रेस्क्यू में बाधा बनी हुई है. जिसकी कटिंग का काम किया जा रहा है.
उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में बीते 17 दिनों से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन आज अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. फिलहाल किसी भी समय सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है. इसी बीच रेस्क्यू में सामने आ रही दिक्कत का भी समाधान निकाल लिया गया है. अभी तक एक भी मजदूर को सुरंग से बाहर नहीं लाया गया है. जानकारी के अनुसार एक पाइप को काटना बाकी है. जिसके लिए एजेंसियां काम पर लगी हुईं हैं. वहीं अभी श्रमिकों को बाहर लाने में एक घंटे का वक़्त लग सकता है.
सुरंग में पहुंचा मेडिकल स्टाफ
बचाव अभियान के चलते सुरंग के अंदर अस्थायी चिकित्सा सुविधा का विस्तार किया गया है. बचाव अभियान अपने अंतिम चरण में पहुंचने पर मेडिकल स्टाफ सिल्क्यारा सुरंग में पहुंच गया है. सुरंग में फंसे हुए मजदूरों को निकालने के बाद यहीं पर स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया जाएगा. किसी भी तरह की दिक्कत होने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से 8 बेड की व्यवस्था की गई है और डॉक्टरों व विशेषज्ञों की टीम तैनात की गई है.
रेस्क्यू के बाद होगी मेडिकल जांच
फिलहाल बताया गया है कि सुरंग से रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के एक-एक जवान अंदर जाएंगे और एक-एक करके 41 मजूदरों को बाहर निकालेंगे. जिसके बाद सभी मजदूरों का मेडिकल चैकअप किया जाएगा. मजदूरों को बाहर निकालने से पहले ही सुरंग के अंदर स्ट्रेचर, गद्दे और बेड ले जाये गए हैं.
Source: IOCL





















