Uttarakhand Ka Mausam: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, ठंड दिखाएगी असर, जानें अपने शहर का मौसम
Uttarakhand: उत्तराखंड में निकाय के मतदान वाले दिन यानी 23 जनवरी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रो में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिससे अगले दो दिनों में राज्यभर में मौसम के करवट लेने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग ने 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनावों के दौरान बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. मौसम में संभावित बदलाव से न केवल मतदान प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है, बल्कि पहाड़ से मैदान तक ठंड बढ़ने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया, "मतदान वाले दिन यानी बुधवार को देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है, जबकि ऊंची चोटियों पर हिमपात हो सकता है. ऐसे में मैदान से पहाड़ तक तापमान में गिरावट आ सकती है."
मौसम विभाग ने बताया कि, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, और अन्य पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है. देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, और अन्य मैदानी क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान है. मैदानी क्षेत्रों में सुबह हल्का कोहरा भी छा सकता है, जिससे विजिबिलिटी प्रभावित हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में फिलहाल बादलों और धूप के बीच आंख-मिचौनी जारी है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया, जिससे ठंड का असर कम हुआ है. मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
आकीशीय बिजली और ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने एबीपी लाइव को बताया कि मैदानी इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना है. देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, और पौड़ी जैसे इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. यह अलर्ट विशेष रूप से मतदाताओं और चुनावी ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के लिए महत्वपूर्ण है. गुरुवार को पर्वतीय क्षेत्रों में मध्यम से हल्की बर्फबारी हो सकती है. मुक्तेश्वर, चकराता, और औली जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के चलते तापमान में गिरावट होगी. इससे पहाड़ों में ठंड और बढ़ सकती है.
निकाय चुनाव के दिन बारिश और बर्फबारी के पूर्वानुमान ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है. मतदान केंद्रों पर मौसम से बचाव के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं की जा रही हैं. मतदाताओं को बारिश और ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए जरूरी सावधानियां बरतें. मतदान के दिन मतदाता समय रहते मतदान केंद्र पहुंचें और गर्म कपड़ों के साथ छाता या रेनकोट लेकर जाएं. पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वाले पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को भी मौसम का पूर्वानुमान देखते हुए तैयार रहने की सलाह दी गई है.
उत्तराखंड में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से निकाय चुनाव के दौरान मौसम चुनौतीपूर्ण हो सकता है. प्रशासन को सतर्कता बरतने और मतदाताओं को मौसम के अनुसार तैयार रहने की जरूरत है. आगामी दो दिनों में बारिश और बर्फबारी से राज्यभर में ठंड बढ़ने के आसार हैं, जिससे जनजीवन पर असर पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें : UP में टीचर्स की नौकरी, 10 हजार पदों पर भर्ती के लिए खुली राह, जानें-कब तक शुरू होगी प्रक्रिया?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























