एक्सप्लोरर
Rain Alert: उत्तराखंड के कई जिलों में भारी का बारिश का रेड अलर्ट, इन जिलों में घोषित हुईं स्कूलों की छुट्टियां
Uttarakhand Rain: उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. जिसको देखते हुए देहरादून कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं.

उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट (फाइल फोटो)
Source : PTI
Uttarakhand News: उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने 23 जुलाई को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए देहरादून में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है.
उत्तराखंड में बारिश और बाढ़ से हालात खराब हैं और प्रदेश में लगातार बारिश होने से कई जगह जल भराव और भू स्खल की घटनाएं सामने आई थी. एक बार फिर मौसम विभाग ने बारिश को लेकर प्रदेश भर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रदेश भर में बारिश के आसार दिखाई दे रहे है. मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर देहरादून प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी घोषित की है.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
बता दें उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के साथ कुछ मैदानी इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से अलर्ट जारी किया गया है जिसमे खासकर देहरादून, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के साथ पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले में भारी का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि, अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने के आसार हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी भारी से भारी बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते मंगलवार को जिले में सभी आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालय बंद रहेंगे. जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि भारी बारिश के दौरान बच्चों की सुरक्षा और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए 23 जुलाई को शिक्षण संस्थानों को बंद रखा जाए. वहीं अन्य जिलों की अगर बात की जाए तो चंपावत और पिथौरागढ़ के साथ देहरादून जिले में भी स्कूल बंद रहेंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























