Haridwar News: धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार रुड़की पार्षद को BJP ने पार्टी से निकाला, जिलाध्यक्ष ने जारी किया आदेश
Haridwar News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हरिद्वार के रुड़की से पार्षद मनीष बालर को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पुलिस ने मनीष बालर को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

हरिद्वार के रुड़की में भाजपा पार्षद मनीष बालर को पुलिस ने भूमि संबंधी धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया. मनीष को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था.
मनीष पर भूमि माफिया नेटवर्क से जुड़े होने का आरोप है, जिसके दस्तावेज़ भी एसटीएफ को मिले हैं. मनीष पर भूमि में हेरफेर करने का आरोप है. मनीष की गिरफ्तारी के तुरंत बाद भाजपा ने उनसे दूरी बना ली और उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया.
जिलाध्यक्ष ने जारी किया निष्कासन का आदेश
मनीष बालर रुड़की नगर निगम के वार्ड नंबर 38 से भाजपा पार्षद हैं. भाजपा जिला अध्यक्ष ने मनीष को पार्टी से निष्कासित करने का आदेश जारी किया है. इस मामले में, कई राजनेताओं का मानना है कि ऐसे व्यक्तियों की पार्टी में उपस्थिति पार्टी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाती है.
ऐसे व्यक्तियों का पार्टी में बने रहना अत्यंत हानिकारक है. इसके विपरीत, विपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया है कि वह जानबूझकर ऐसे व्यक्तियों को पार्टी में शामिल करती है जिनका आपराधिक इतिहास रहा है. कांग्रेस ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है, और कांग्रेस के कई नेताओं का कहना है कि भाजपा अपराधियों के लिए एक आश्रय स्थल बन गई है.
एसटीएफ लंबे समय से कर रही थी जांच
उल्लेखनीय है कि एसटीएफ लंबे समय से मनीष बॉलर के खिलाफ शिकायतों की जांच कर रही थी. जांच के दौरान, यह पता चला कि वह भूमि माफिया गिरोहों से जुड़े थे और जाली दस्तावेजों के माध्यम से जमीनों की खरीद कर रहे थे. इसी आधार पर बुधवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया.
भाजपा की कड़ी कार्रवाई ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि संगठन में ऐसे व्यक्तियों के लिए कोई स्थान नहीं है और भारतीय जनता पार्टी ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करती है. वर्तमान में, मनीष बॉलर पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद कुछ महत्वपूर्ण चेहरे सामने आ सकते हैं.
Source: IOCL























