Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, नौ जिलों में आज बंद रहेंगे स्कूल, अलर्ट पर प्रशासन
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जिसके चलते प्रदेश के नौ जिलों में आज स्कूलों में छुट्टी की घोषणा है. ख़राब मौसम के चलते ये फैसला लिया गया है.

उत्तराखंड के कई जिलों भारी बारिश ने लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. नदी नाले उफान पर है और जगह-जगह भूस्खलन की घटनाओं से रास्ते बंद हो गए हैं. मौसम विभाग ने आज 14 अगस्त गुरुवार को भी भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट के चलते प्रदेश के नौ जिलों में आज स्कूल में अवकाश घोषित किया गया है.
मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के सभी जिलों भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और उधम सिंह नगर में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इन जगहों पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का भी अलर्ट है.
उत्तराखंड के नौ जिलों में छुट्टी का ऐलान
मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए कल 14 अगस्त को देहरादून, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी के आदेश दिए है. प्रशासन ने आदेशों को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं. आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर
बारिश की वजह से प्रदेश में तमाम नदी, नाले उफान पर चल रहे हैं. प्रशासन की ओर से लोगों नदी नालों से दूर रहने की अपील की गई है. ऐसे मौसम में यहां जाना बेहद ख़तरनाक हो सकता है. बारिश के चलते भूस्खलन होने की भी आशंका बनी रहती है. लोगों से बहुत जरुरी न हो तो अपने घर में ही रहने को कहा गया है. पहाड़ी इलाकों में भी यात्रा करने से बचने को कहा है.
मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 15 और 16 अगस्त को भी भारी बारिश की आशंका बनी हुई है. बारिश के लिहाज से अगले 72 घंटे प्रदेश के लिए बहुत भारी हैं. ख़राब मौसम का असर चारधाम यात्रा पर भी देखने को मिल रही है. बारिश की चेतावनी को दिखते हुए बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री धाम की यात्रा को रोका गया है. हेमकुंड साहिब यात्रा पर भी रोक लगाई गई है.
उत्तराखंड में इन दिनो बारिश आफ़त बनकर बरस रही है. जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. आपदा प्रबंधन टीमों को प्रदेश के तमाम संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की आपदा से बचा जा सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























