Uttarakhand Panchayat Election Results 2025 Live: उत्तराखंड पंचायत चुनाव में BJP के लिए आई बुरी खबर, कांग्रेस और निर्दलीय निकले आगे
Uttarakhand Panchayat Election 2025 Results Live: उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. वोटों की गिनती के लिए जिलास्तर पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.
LIVE

Background
Uttarakhand Panchayat Election 2025 Results Live: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बृहस्पतिवार सुबह शुरू हुई मतगणना अब भी जारी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी.ग्राम पंचायत प्रधान के 5,913 पदों, जिला पंचायत सदस्यों के 95 पदों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 1,916 पदों के परिणाम पहले ही घोषित किए जा चुके हैं.राज्य में ग्राम पंचायत प्रधान के कुल 7,499 पद, जिला पंचायत सदस्यों के कुल 358 और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 2,974 पद हैं.
मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई, जो अब भी जारी है.राज्य के 12 जिलों में पंचायत चुनाव के लिए 24 और 28 जुलाई को दो चरणों में मतपत्रों से मतदान हुआ था तथा मतदान प्रतिशत 69.16 फीसदी रहा था.उत्तराखंड में पंचायत चुनावों में राजनीतिक पार्टियां सीधे तौर पर हिस्सा नहीं लेतीं.उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरते हैं और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आवंटित चुनाव चिन्हों पर चुनाव लड़ते हैं.राजनीतिक पार्टियां हालांकि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को अपना समर्थन देती हैं.
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंचायत चुनावों में अपनी जीत का दावा किया है
Uttarakhand Panchayat Election Results 2025 Live: प्रियंका नेगी को ग्राम प्रधान चुने जाने पर सीएम धामी ने हार्दिक बधाई दी
मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट, चमोली से 21 वर्षीय प्रियंका नेगी को ग्राम प्रधान चुने जाने पर सीएम धामी ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि आपका इस पद पर निर्वाचित होना न केवल सशक्त लोकतंत्र को दर्शाता है, बल्कि मातृशक्ति की शक्ति और युवाओं की क्षमता का भी प्रतीक है. निश्चित तौर पर हम साथ मिलकर सारकोट गांव का सर्वांगीण विकास व प्रगति सुनिश्चित करेंगे और आदर्श ग्राम सारकोट की ही तर्ज पर राज्य के अन्य गावों का भी विकास किया जाएगा.
Uttarakhand Panchayat Election Results 2025 Live: भारतीय जनता पार्टी पिछड़ती हुई दिखाई दे रही
उत्तराखंड में जिला पंचायत की सीटों पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ती हुई दिखाई दे रही है. 358 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि बाकी बची सीटों पर कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने दबदबा बनाया हुआ है. 358 सीटों में से 352 सीटों का रिजल्ट राज्य निर्वाचन आयोग घोषित कर चुका है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















