उत्तराखंड पंचायत चुनाव में किसने मारी बाजी, जानें- बीजेपी और कांग्रेस कितनी फीसदी सीटों पर जीती
Uttarakhand Panchayat Chunav Result 2025: उत्तराखंड जिला पंचायत सदस्य की 358 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने 322 सीटों पर अपने अधिकृत प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था.

उत्तराखंड में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में जहां एक और निर्दलीय और कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. इस बार भारतीय जनता पार्टी की अगर परसेंटेज की बात करें तो यह है 33 फीसदी तक भी नहीं रहा. जिला पंचायत सदस्य की 358 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने 322 सीटों पर अपने अधिकृत प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था जिनमें से मात्र 101 सीटों पर बीजेपी की जीत हुई है.
वहीं अन्य कि अगर बात करें तो बाकी सीटों पर निर्दलीय और कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. इनमें से 23 प्रत्याशी ऐसे हैं जो बीजेपी समर्थित माने जा रहे हैं लेकिन हम यहां पर केवल भारतीय जनता पार्टी द्वारा अधिकृत किए गए प्रत्याशियों की बात करेंगे जिनमें से केवल 101 सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज कर पाई है. 322 के मुकाबले केवल 101 सीट का सीधे तौर पर मतलब है कि बीजेपी 33 फीसदी तक ही जीत दर्ज कर पाई है.
कांग्रेस की जीत का आंकड़ा 70 फीसदी से अधिक
जबकि अगर कांग्रेस की बात की जाए तो उसने यहां लगभग 358 में से 198 सीटों पर अपने अधिकृत उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें 138 की जीत हुई है. इस हिसाब से कांग्रेस की जीत का आंकड़ा 70 फीसदी से अधिक रहा है. वहीं बाकी जगहों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है इस हिसाब से ये माना जा सकता है कि इस बार बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है.
क्या बोले कांग्रेस और बीजेपी नेता
इसको लेकर एबीपी लाइव ने कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना से बात की तो उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में कांग्रेस अधिकृत 198 प्रत्याशियों को मैदान में उतरा था जिनमें 138 ने जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी के विधायक ओर वरिष्ठ नेता खजानदास ने एबीपी से बात करते हुए बताया कि प्रदेश में हमने 322 लोगों को मैदान में उतरा है जिनमें 101 लोगों जीते हैं जबकि 23 हमारे समर्थन से जीते है. हम इस बार 12 के बारा जिलों में अपने जिला पंचायत अध्यक्ष बनाएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















