Khatima में सूदखोरों से परेशान युवक की आत्महत्या मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 सूदखोर गिरफ्तार
Uttarakhand News: खटीमा कोतवाली पुलिस ने ब्याज के रुपयों की वसूली से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले अकील अहमद के मामले में आरोपी पांच सूदखोरों को गिरफ्तार कर लिया है.

Uttarakhand News: उत्तराखंड के खटीमा (Khatima) में कोतवाली पुलिस ने ब्याज के रुपयों की वसूली से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले अकील अहमद के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस (Police) ने इस मामले में मृतक की पत्नी मेराज की तहरीर पर पांच रसूखदारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि इस केस की जांच में सामने आए अन्य नामों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
सूदखोरों से परेशान होकर दी जान
पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी के अनुसार बीती चार जुलाई को खटीमा के इस्लामनगर निवासी मोटर साइकिल मैकेनिक अकील अहमद ने सूदखोरों से परेशान होकर फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी थी. आत्महत्या से पहले उसने वीडियो बना सूदखोरों से परेशान हो आत्महत्या किए जाने की बात कही थी. जिसके बाद अकील की पत्नी मेराज ने कुछ सूदखोरों के खिलाफ उसके पति को ब्याज के पैसे की वसूली के लिए परेशान कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने की शिकायत दर्जकराई थी.
आरोपी पांचों सूदखोर गिरफ्तार
इस मामले की जांच खटीमा कोतवाली के बाहर चौकी इंचार्ज होशियार सिंह को दी गई. जिन्होंने इस प्रकरण में मृतक की हिसाब डायरी व बैंक स्टेटमेंट डिटेल की गहन छानबीन व पूछताछ के आधार पर नामजद आरोपी विमल सोनकर, मोहम्मद वहीद, चंद्र बहादुर चंद उर्फ नीरज चंद, हाफिज मोहम्मद अकील व हरीश सिंह के खिलाफ धारा 306 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया.
जांच में इन सूदखोरों द्वारा ब्याज के पैसे के लिए मृतक के उत्पीड़न का मामला सामने आया है. इसके साथ ही खटीमा क्षेत्र में ब्याज का अनैतिक कार्य कर रहे अन्य लोगो को भी पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है उनके खिलाफ भी निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























