Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में मौसम विभाग के अलर्ट ने बढ़ाई धड़कने, 12 अगस्त को कई जिलों में स्कूलों की रही छुट्टी
Uttarakhand News: भारतीय मौसम विभाग की तरफ से उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के कई जनपदों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. जिसके कई जिलों में स्कूलों का 12 अगस्त को अवकाश रहा.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के कई जनपदों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए उधम सिंह नगर, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, पौड़ी के आंगनबाड़ी केंद्र और कक्षा 1 से 12वीं तक सभी स्कूलों का 12 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया था. साथ ही यह भी कहा गया था कि नियमों का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के खिलाफ आपदा अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और पौड़ी जनपद को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया. मौसम विभाग द्वारा जाली किये अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने आंगनबाड़ी केंद्र एवं कक्षा 1 से लेकर 12 तक सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं निजी विद्यालयों का 12 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया था.
नियमों उल्लंघन पर आपदा एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कहा कि शैक्षणिक एवं प्रशासनिक अधिकारी अपने अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे. आपदा की स्थिति में समन्वय बनाएं रखने को कहा हैं. प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट का उल्लंघन करने वाले संस्थानों के खिलाफ आपदा एक्ट 2005 के तहत कार्रवाई की बात कही गई.
वहीं अलर्ट को देखते हुए पर्वतीय एवं मैदानी इलाकों में प्रशासन द्वारा जगह जगह पर जेसीबी मशीन के साथ साथ कर्मचारियों की तैनाती की गई है. ताकि आपदा की स्थिति में उत्पन्न होने वाली समस्याओं से तत्काल निजात दिलाई जा सके.
आपदा की हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है प्रशासन
प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में भी मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा खाद्य सामग्री, दवाई, एवं जरूरी वास्तु का इंतजाम कर रखा है. इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में जिन स्थानों पर भूस्खलन की समस्या सामने आती है, वहां पर जेसीबी मशीन और कर्मचारियों की तैनाती की गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















