Uttarakhand News: उत्तराखंड में मौसम विभाग की सटीक चेतावनी, राज्य में हो रही लगातार बारिश ने मचाई आफत
Uttarakhand News: उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद लगातार हो रही बारिश ने पूरे राज्य में आफत मचा रखी है, बारिश के चलते कई हिस्सों में लैंडस्लाइड होने की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है.

उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी सटीक साबित हुई है. देर रात से जारी बरसात ने कई जगह आफत मचा दी है वही देहरादून सहित प्रदेश के कई हिस्सों में भारी वर्षा देखी जा रही है, बता दें कि उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है,
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है अलर्ट के बाद उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग सतर्क है जब की मौसम विभाग की चेतावनी भी सही साबित हुई है प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश देखी जा रही है.
मौसम वैज्ञानिकों ने क्या कहा?
जबकि अन्य जिलों में गर्जन के साथ तेज बिजली चमकने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश से राहत मिलेगी. जबकि पर्वतीय इलाकों में भी बारिश की रफ्तार में कमी आएगी,राज्य में बारिश और भूस्खलन की वजह से 154 सड़के बंद हैं, इनमें से 30 सड़कें खोली जा चुकी हैं. जबकि अन्य 124 को खोलने का काम युद्धस्तर पर जारी है.
लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मानसून के दौरान सभी अपने-अपने फोन एवं मोबाइल अवश्य उठाएं, ताकि मार्ग बंद होने की सही जानकारी लोगों को समय से प्राप्त हो सके. उन्होंने कहा, यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए सड़कों को खोलने में कोताही न बरती जाए. मानसून के दौरान यदि कोई सड़क बंद होती हैं तो उसकी पूर्व सूचना यात्रियों को पहले ही उनके पूर्ववर्ती स्टेशन पर मिल जानी चाहिए. यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों की भी जानकारी दी जानी चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























