Nainital News: पोषण जागरूकता के लिए CBC नैनीताल का अनोखा प्रयास, पूर्व मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया 'विकसित भारत की बुनियाद' गीत
Nainital News: उत्तराखंड में पोषण जागरूकता के लिए सीबीसी नैनीताल ने अनोखा प्रयास किया है. जहां "विकसित भारत की बुनियाद" गीत को पूर्व राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साल 2018 में शुरू किये गए पोषण अभियान को विकसित भारत के संकल्प के साथ जोड़ने का काम शुरू हो गया है. पीएम मोदी के आह्वान पर अधिकतम जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सरकारी विभागों ने कमर कस ली है.
इसी कड़ी में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल द्वारा बनाए गए पोषण गीत "विकसित भारत की बुनियाद" को पूर्व राज्यपाल और मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने लॉन्च किया.
पोषण माह जागरूकता अभियान की शुरुआत करने आए कोश्यारी ने कहा कि यह गीत सरकार के साथ काम करने वाले कलाकारों की प्रतिभा का प्रमाण है. इसकी असली सफलता तब सिद्ध होगी जब यह अन्य भाषाओं में अनुवाद होकर तमिलनाडु से कश्मीर तक गूंजेगा.
पोषण जागरूकता के लिए एकजुट प्रयास
गीत को राष्ट्र के नाम समर्पित किये जाने के मौके को विभाग के लिए एक अहम उपलब्धि बताते हुए अपर महानिदेशक धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि पोषण जागरूकता फैलाने में ये गीत अहम भूमिका निभा पाए. क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज भट्ट ने बताया कि पोषण एंथम की थीम 2047 में विकसित भारत में पोषण की आवश्यकता को दर्शाना है.
बता दें इस गीत को सीबीसी नैनीताल की कलाकार डॉ दीपा जोशी ने लिखा है, जबकि संगीत शर्मिष्ठा बिष्ट, गोपेश बिष्ट और आनंद बिष्ट ने दिया है. अभिनय भास्कर जोशी और शोभा चारक ने किया है. अब ये गीत तमिलनाडू से लेकर कश्मीर तक गूंजेगा.
पोषण अभियान क्या है?
पोषण अभियान भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसे 8 मार्च, 2018 को शुरू किया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य किशोरियों, गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली माताओं और 6 साल से कम उम्र के बच्चों में कुपोषण, बौनापन , एनीमिया और जन्म के समय कम वजन की समस्या को दूर करना है. यह अभियान तकनीकी के सहारे और आम लोगों की भागीदारी को बढ़ावा देकर पोषण संबंधी परिणामों में सुधार लाने पर केंद्रित है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















