उत्तराखंड: डांस प्रतियोगिता के बहाने 7वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप, पुलिस ने दर्ज किया केस
Uttarakhand News: उधम सिंह नगर जनपद की रहने वाली सातवीं की छात्रा से एक युवक ने अपना धर्म छुपाकर पहचान बनाई. और फिर उसे डांस प्रतियोगिता में ले जाने के बहाने एक होटल में बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.

Uttarakhand News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद की रहने वाली सातवीं की छात्रा से एक युवक ने अपना धर्म छुपाकर पहचान बनाई. और फिर उसे डांस प्रतियोगिता में ले जाने के बहाने एक होटल ले गया, जहां उसने अपने दोस्त को भी मौके पर बुला लिया. दोनों ने मिलकर छात्रा के साथ हैवानियत की, और बाद में उसका अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया. छात्रा की मां की शिकायत पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है.
उधम सिंह नगर जिले के जिला मुख्यालय रुद्रपुर की रहने वाली सातवीं की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पीड़िता की मां ने कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि मेरी 16 वर्षीय बेटी एक सरकारी स्कूल की सातवीं कक्षा में पढ़ाई करती है.
पहचान बदलकर बेटी के साथ किया दुष्कर्म- पीड़िता की मां
वो कॉलोनी में ही एक डांस क्लास में डांस सिखने के लिए जाती है. इसी दौरान 15 दिन पहले मेरी बेटी को सूरज नाम युवक मिला था. 22 अप्रैल को जब बेटी इंद्रा चौक रुद्रपुर में मौजूद थी, तभी वहां सूरज अपने साथी के साथ पहुंचकर उसे डांस सिखाने की बात बोलने लगा.
सूरज ने कहा उसकी भतीजी किच्छा में डांस प्रतियोगिता करती है. सूरज ने छात्रा को नए कपड़े दिलाएं और 23 अप्रैल की शाम को डांस प्रतियोगिता में शामिल करने के लिए किच्छा ले गया. इसी दौरान पता चला कि वो सूरज नहीं बल्कि समीर है. समीर बच्ची को किच्छा के हेवन इन होटल के अंदर ले गया. जहां तमंचे और चाकू के बल पर समीर और उसके दोस्त ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद समीर उसको लालपुर टोल प्लाजा के पास छोड़कर फरार हो गया. जब डरी सहमी हालात में छात्रा घर पहुंची तो उसने परिवार को घटना की जानकारी दीं.
आरोपियों ने बच्ची की अश्लील वीडियो भी बनाई
किच्छा के हेवन इन गेस्ट हाउस में छात्रा से दुष्कर्म के दौरान उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाई थी. छात्रा की मां ने बताया कि आरोपियों ने उसे और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. और उसकी अश्लील फोटो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने भी धमकी दी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद तत्काल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है, जबकि दूसरे आरोपी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
उधम सिंह नगर जनपद की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम की तरफ से ऐसे होटल पर लगातार की जा रही है. जिसमें गलत तरीके से कमरे उपलब्ध कराएं जा रहें या जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है. एंट्री ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम की कार्रवाई के बाद भी जनपद में कई होटल नाबालिकों को चंद पैसों की लालच में गलत तरीके से एंट्री दे रहे हैं. आपको बता दें कि किच्छा के हेवन इन होटल के प्रबंधकों ने अगर सही तरीक से कागजों की जांच की होती तो इतनी बड़ी घटना टल सकती थी.
(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-'अखिलेश यादव की आंखें खराब, चश्मा लगाएं', केशव प्रसाद मौर्य ने बताया मानसिक रूप से बीमार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















