UP News: लखनऊ में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता की सफल रही सर्जरी, ट्वीट कर दी ये जानकारी
उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी का शुक्रवार को ऑपरेशन किया गया. हालांकि अभी यह नहीं बताया गया है कि यह ऑपरेशन किस बीमारी से जुड़ा हुआ था.

Nand Gopal Gupta Surgery: उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) का एक बीमारी को लेकर शुक्रवार को सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया. मंत्री डॉक्टरों की निगरानी में कुछ दिन अस्पताल में रहेंगे. गुप्ता के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि 48 वर्षीय नंद गोपाल गुप्ता को गुरुवार को यहां संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट (SGPGI) में भर्ती कराया गया था.
'आप सभी के लगाव से बेहद भावुक हूं'
प्रयागराज (दक्षिण) से विधायक गुप्ता ने खुद ऑपरेशन के बाद ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'आपकी दुआओं की वजह से यह ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा. चिकित्सकों की निगरानी में अभी पीजीआई में रहूंगा. इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप, फेसबुक के जरिए निरंतर आपकी शुभकामनाएं मिल रही हैं.' उन्होंने आगे लिखा, ' हमारा विश्वास है कि इन्हीं शुभकामनाओं के परिणाम से यह ऑपरेशन निर्बाध सम्पन्न हो गया. ईश्वर का आशीर्वाद और आप सभी चाहने वालों का स्नेह हमारी सबसे बड़ी पूंजी है. इस मुश्किल समय में आप सबका आत्मीय लगाव और अपनापन देखकर बेहद भावुक हूं.'
'आपके साथ से कठिन परिस्थिति में हौसला मिलता है'
मंत्री गोपाल गुप्ता ने कहा, 'आपका यह साथ और सहयोग हमें कठिन से कठिन परिस्थिति से भी जूझने का हौसला देता रहता है. मनोकामना पूर्ति शिव मंदिर भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना है कि आपका यह स्नेह व आत्मीयता सदैव हमपर बनी रहे.' हालांकि इस बयान में ना ही बीमारी का खुलासा किया गया और ना ही यह बताया गया कि मंत्री कितने दिन अस्पताल में रहेंगे. नंदी के पास औद्योगिक विकास के अलावा, निर्यात संवर्धन, एनआरआई, निवेश संवर्धन के विभाग की भी जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें -
Presidential Election 2022: यशवंत सिन्हा के नामांकन में शामिल होंगे अखिलेश यादव! लिया ये बड़ा फैसला
Source: IOCL























