Uttar Pradesh News: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बसपा प्रमुख मायावती के घर जाकर संवेदना व्यक्त की
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती के घर जाकर संवेदना व्यक्त की है. मायावती की मां का 92 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से गुरुवार को लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की और उनकी मां के निधन पर संवेदना व्यक्त की.
13 नवंबर को हुआ था निधन
बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने बताया, 'आज दोपहर 12 बजे उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बसपा अध्यक्ष मायावती से लखनऊ स्थित उनके आवास, 9 मॉल एवेन्यू, पर भेंटकर संवेदना व्यक्त की.' गौरतलब है कि मायावती की मां का 13 नवंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वह 92 वर्ष की थीं.
कई नेताओं ने संवेदना व्यक्त की थी
राज्यपाल ने मायावती का कुशलक्षेम भी पूछा और उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली. मायावती ने भी राज्यपाल का कुशलक्षेम पूछा. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने संवेदना व्यक्त की थी.
चुनाव तैयारियों पर पड़ सकता है असर
बता दें कि अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में मायावती कई रैलियां और सभाएं कर रही थीं और चुनाव की तैयारियों में व्यस्त थीं. उनकी मां के निधन से यह थोड़ी देर के लिए रोका जा सकता है.
ये भी पढ़ें:
आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं The Great Khali, केजरीवाल ने कहा- साथ मिलकर बदलेंगे पंजाब
Punjab Election 2022: जानिए सोनू सूद की बहन मालविका सूद को, वो किस पार्टी से लड़ेंगी चुनाव?
Source: IOCL























