UP News: बृजभूषण शरण सिंह 11 जून को कैसरगंज में करेंगे शक्ति प्रदर्शन, निजी सचिव ने विवादों पर किया ये बड़ा दावा
Brij Bhushan Sharan Singh Rally: बीजेपी के केंद्र में 9 साल पूरा होने पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह बड़ी रैली करेंगे. इस रैली में मुख्य अतिथि के तौर मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री शिरकत करेंगे.

MP Brij Bhushan Sharan Singh Rally in Kaiserganj: विवादों से घिरे पूर्व भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और कैसरगंज से बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh), 11 जून को अपने संसदीय क्षेत्र में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर एक बड़ी जनसभा कर शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे हैं. इस रैली में एक लाख से अधिक भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके आयोजक खुद बृजभूषण शरण सिंह होंगे जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) मुख्य शिरकत करेंगे.
कैसरगंज में 11 जून को होने वाली इस रैली की तैयारियां जोरशोर से शुरु कर दी गई है. इस रैली को अयोध्या में 5 जून को हुई जनचेतना रैली से जोड़कर देखा जा रहा है, हालांकि इस रैली को रद्द करना पड़ा था. सियासी जानकार इस रैली को सांसद बृजभूषण शरण सिंह के शक्ति प्रदर्शन से भी जोड़ कर देख रही हैं. रैली को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के निजी सचिव संजीव सिंह ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां शक्ति प्रदर्शन करती रहती हैं, इससे लोग जुड़ते हैं. इस रैली के सामने हमारे विरोधी बौने हैं. उन्होंने कहा कि ये रैली 11 जून को बीजेपी के केंद्र में 9 साल पूरा होने पर किया जारहा है.
पहलवनों के आरोपों पर बृजभूषण सिंह के सचिव ने किया ये दावा
बृजभूषण शरण सिंह के संसदीय क्षेत्र कैसरगंज में होने वाली बड़ी जनसभा के संबंध में उनके निजी सचिव संजीव सिंह ने बताया कि 11 तारीख को होने वाली रैली की अगुवाई सांसद जी (बृजभूषण शरण सिंह) करेंगे. उन्होंने इस रैली में भारी भीड़ जुटने का दावा करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने जो काम किया है वो देश हित में है और 2024 में हम फिर उसी पर मोहर लगाने जा रहे हैं. संजीव सिंह ने बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों के जरिए लगाए जा रहे आरोपों पर कहा कि वह किसी विवाद से नहीं घिरे हैं. झूठ के आधार पर लगाए जारहे इन आरोपों को यदि कोई विवाद मानता है तो मैं बता दूं कि वह (बृजभूषण शरण सिंह) आईने की तरह साफ और दूध की तरह पवित्र हैं. उन्होंने कहा कि ये बात आने वाले समय में स्पष्ट हो जाएगा.
रैली को लेकर संजीव सिंह ने कहा कि पार्टी ने उनको अपने लोकसभा क्षेत्र में 11 जून को रैली करने की जिम्मेदारी दी है. किसी भी नेता का कद और उसकी विश्वसनीयता जनता में उसकी स्वीकार्यता पर निर्भर करती है. उन्होंने 11 जून को बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे होकर यही तय करने वाले हैं. लोगों को आमंत्रित करते हुए संजीव सिंह ने कहा कि आप भी आइए और देखिए कि रैली है कि रैला है.
शक्ति नहीं दिखाएंगे तो हमारे विरोधी डरेंगे कैसे- संजीव सिंह
संजीव सिंह ने कहा कि शक्ति प्रदर्शन तो हमेशा राजनीतिक दल करते रहे हैं, बीजेपी भी सत्य का प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि हम अपनी शक्ति नहीं दिखाएंगे तो हमारे विरोधी डरेंगे कैसे. रैली को लेकर संजीब सिंह ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता ही उसकी शक्ति हैं. रैली में यदि बीजेपी के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगता है तो उसे शक्ति प्रदर्शन ना कहा जाए बल्कि बीजेपी के पक्ष में खड़े होने के रुप में देखा जाए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दूसरी विरोधी पार्टियां केवल डंका पीटने का काम कर रही हैं, हालांकि उनके हाथ आने वाल कुछ नहीं है.
ये भी पढ़ें: UP News: हापुड़ के प्राचीन चंडी मंदिर में युवक के नमाज पढ़ने पर बवाल, हिंदू संगठनों ने जताई नाराजगी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















