उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटे में 4095 नए कोरोना केस आए सामने, 80 लोगों की मौत
लखनऊ में 24 घंटे में 596 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं 949 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में अब तक कुल 4,03,101 कोरोना पॉजिटिव केस हैं.

लखनऊ: देश भर में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. अब तक देश में 62 लाख से ज़्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में यूपी में 4095 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जबकि 4444 हुए मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं.
बात करे लखनऊ की तो लखनऊ में 24 घंटे में 596 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं वहीं 949 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में अब तक कुल 4,03,101 कोरोना पॉजिटिव केस हैं.
वहीं प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 50,378 तक पहुंच गई है. अब तक 3,46,859 लोगों ने कोरोना को मात दी है. बता दें कि 24 घंटे में 80 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की मौत हुई है. वहीं पूरे प्रदेश में अब तक कुल 5,864 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है.
लखनऊ में अब तक कुल 53,368 कोरोना पॉजिटिव केस आएं हैं जिनमें 6,431 एक्टिव केस हैं. लखनऊ में 24 घंटे में 6 कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई हैलखनऊ में अब तक 709 कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है. प्रदेश में सर्वाधिक एक्टिव केस लखनऊ में हैं, टोटल केस के मामले में भी पहले नंबर पर लखनऊ ही है.
यह भी पढ़ें:
हाथरस जा रहे राहुल गांधी से पुलिस ने की धक्कामुक्की, फिर हिरासत में लिया | पढ़ें पूरा घटनाक्रम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















