RO-ARO भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ का एक्शन, पूर्व महिला प्रिंसिपल गिरफ्तार
UP RO-ARO Exam: यूपीपीएससी द्वारा आयोजित आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज की पूर्व प्रिसिपल को गिरफ्तार कर लिया है.
UPPSC RO ARO Exam: यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा फरवरी महीने में आयोजित आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने प्रयागराज के बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज की पूर्व महिला प्रिंसिपल पारुल सोलोमन को गिरफ्तार कर लिया है. प्रयागराज के बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज से भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. घटना के कुछ महीने बाद मैनेजमेंट ने उन्हें जबरन हटाकर उनकी जगह शर्ली मसीह को प्रिंसिपल बनाया था. पारुल पर पेपर की घटना में शामिल होने के आरोप हैं जिनकी जांच एसटीएफ कर रही है. पेपर लीक की वजह से रद्द कर दी गई थी.
दरअसल यूपीपीएससी द्वारा11 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाला RO ARO का पेपर शुरू होने से पहले ही लीक हो गया था. इस मामले बिशप जॉनसन गर्ल्स कॉलेज की पूर्व प्राचार्य पारुल सोलेमन की संलिप्तता सामने आई थी. मामले की जांच यूपी एसटीएफ की लखनऊ यूनिट को दी गई थी. एसटीएफ जांच में सामने आया था कि आरओ एआरओ का पेपर लीक बिशप जॉनसन गर्ल्स कॉलेज से ही हुआ था.
क्यों गिरफ्तार हुईं पूर्व प्राचार्य?
इस गिरफ्तारी के पीछे की वजह बताया गया कि, एसटीएफ पूर्व प्रिंसिपल पारुल सोलोमन को पूछताछ के लिए कई बार बुला चुकी है लेकिन वे नहीं गईं. हालांकि, कॉलेज प्रबंधन ने इस मामले में उन्हें पहले हटा दिया था. बता दें पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल के परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक विनीत यशवंत के साथ कुल मिलाकर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
जांच में ये भी पता चला था कि, बिशप गर्ल्स स्कूल के साथ भोपाल की एक प्रिंटिंग प्रेस की भी भूमिका थी. एसटीएफ की जांच के बाद इस पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा, सुभाष प्रकाश, विशाल दुबे और सुनील रघुवंशी को गिरफ्तार किया गया था. यूपी आरओ एआरओ के परीक्षा के पेपर आरोपियों ने 10-10 लाख रुपये में बेचे थे.
ये भी पढे़ं: सीमांचल एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार, जेल भेजने की है तैयारी