सीमांचल एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार, जेल भेजने की है तैयारी
UP News: आरपीएफ पोस्ट कमांडर शिवकुमार सिंह और जीआरपी थाना अध्यक्ष राजीव रंजन उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीमांचल एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है.
Prayagraj News: प्रयागराज में तीन दिन पहले ट्रेन नंबर 12488 सीमांचल एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके जाने के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने पत्थर फेंकने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. 27 साल के आरोपी मोहम्मद शमीम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रयागराज में यमुना ब्रिज के आगे ट्रेन निकलने पर सोमवार 23 सितंबर को आरोपी ने पत्थर फेंका था, इस घटना में एक यात्री घायल हो गया था. जिसका मिर्जापुर में ट्रेन रोककर इलाज कराया गया था.
इस मामले में आरपीएफ ने रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था. आरोपी ने स्लीपर कोच के गेट पर बैठे यात्रियों पर पत्थर फेंका था, ताकि उनके हाथ में पत्थर लगने से मोबाइल नीचे गिरे और वह मोबाइल उठा सके. गिरफ्तार आरोपी प्रयागराज के राजापुर उचवागढ़ी का रहने वाला है, गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ जीआरपी थाने में छह मुकदमे दर्ज हैं. यह मुकदमे रेलवे एक्ट और एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य धाराओं में दर्ज हैं.
आरपीएफ पोस्ट कमांडर शिवकुमार सिंह और जीआरपी थाना अध्यक्ष राजीव रंजन उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. बता दें कि सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी तक जाती है, जिसमें 23 सितंबर की रात को प्रयागराज से मिर्जापुर जाते समय पत्थरबाजी हुई थी.
इस घटना को लेकर उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को मिर्जापुर के पास एक गार्ड ने सूचना दी कि ट्रेन से कोई पत्थर टकराया है. हालांकि इस घटना में ना तो किसी को पत्थर लगा और ना ही किसी यात्री को कोई चोट आई.उन्होंने बताया कि महाबोधि एक्सप्रेस के मामले में आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटनास्थल पर आरपीएफ को कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला.
(पीटीआई भाषा इनपुट के साथ)
BJP सांसद कंगना रनौत के खिलाफ सड़क पर उतरे किसान, पुतले के साथ जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन