UP Politics: योगी के मंत्री ने नेपाल के राजनेताओं को बताया भ्रष्टाचारी, इन राज्यों के सीएम पर भी साधा निशाना
UP Politics: अलीगढ़ में यूपी सरकार में राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह के द्वारा नेपाल हिंसा को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में गैर भाजपा शासित प्रदेशों के हुकमरानो को लेकर बड़ा बयान दिया है.

यूपी के अलीगढ़ में हमेशा से ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह के द्वारा नेपाल हिंसा को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में गैर भाजपा शासित प्रदेशों के हुकमरानो को लेकर बड़ा बयान दिया है उनके द्वारा कहा गया कुछ ऐसे राज्य हैं जहां कांग्रेस और अन्य दलों की सरकार है.
लेकिन वहां के लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं जनता ऐसे अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी जिस तरह से पड़ोसी देशों में जनता के द्वारा ऐसी भ्रष्टाचारी और हिंदू विरोधी सरकारों को उखाड़ फेंकने का काम किया है ठीक उसी तरह भारत की अलग-अलग राज्यों में भी हिंदुओं के विरोध में काम करने वाली सरकारों का पतन भी निश्चित होने वाला है जल्द इस पर जनता जवाब देने वाली है
क्या बोले मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह
नेपाल हिंसा को लेकर भारत के अलग अलग राज्यो को लेकर योगी के मंत्री के द्वारा बड़े बयान दिए गए है जिसमे उनके द्वारा कहा गया है कि जो राजनीति में भ्रष्टाचारी बन गए, जो अधिकारी भ्रष्टाचारी है, सांसद भ्रष्टाचारी हैं, एमएलए भ्रष्टाचारी है, मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारी हैं और नेपाल के प्रधानमंत्री भ्रष्टाचारी हैं तो ऐसे लोगों का जनमानस ने इलाज किया है और ऐसी 34 सरकारें जैसे श्रीलंका में भी या सीसे जी रहे हैं और वहां की जनता भूख से मर रही है.
ऐसी नेपाल की स्थिति थी और ऐसे ही मतलब कई राज्यों, कई कंट्रियों की स्थिति थी और ऐसी ही स्थिति हमारे हिंदुस्तान में जैसे तमिलनाडु के मंत्री, एम के स्टालिन हैं. खुल्लम खुल्ला हिंदू विरोधी मानसिकता की बातें करते हैं, हिंदु कहाँ से आये, कैसे आये वो सबको मुस्लिम और क्रिश्चन बनाना चाहते हैं.
इन राज्यों को लेकर बोले मंत्री रघुराज सिंह
तो ऐसे ही सिद्धरमैया हैं जो खुल्लम खुल्ला उनके यहां गाय कट रही है हिंदू विरोधी मानसिकता से काम हो रहा है हैम शोरे ने अगर कोई हिंदू के साथ मुसलमान बलात्कार करता है तो उसका संज्ञान नहीं लिया जा रहा ममता बनर्जी मैं भी कल पर से ही कलकत्ता गया था माँ काली के दर्शन करने के लिए तो वहां बहुत लोग मुझसे, मिले बीजेपी के लोग और वैसे आम लोग.
उन्होंने ये कहा कि साहब बहुत अत्याचार हो रहा है और ऐसे ही सुखविंदर हिमाचल के मुख्यमंत्री हैं, पिनरई विजयन केरल के मुख्यमंत्री हैं, ये सब ऐसी सरकार है जो हिंदू विरोधी मानसिकता की सरकारें हैं और हिंदू विरोधी मानसिकता के कारण इनकी भी परिस्थिति स्थिति ऐसी होगी.
महा भ्रष्टाचारी, महा, बेईमान, महा, चोर महाठगों की इनकी सरकार है इसलिए हमारे देश में भी ऐसे लोगों को जनता को उखाड़ फेंकना चाहिए या तो इन पर राष्ट्रपति शासन लगे या फिर क्योंकि हिंदुस्तान विरोधी मानसिकता के लोग जैसे राहुल हिंदुस्तान के विरोध में हमेशा बयान देते हैं.
अखिलेश यादव पर भी बोला तीखा हमला
अखिलेश यादव हिंदुस्तान के विरोध में बयान देते हैं. ऐसे लोगों को ऐसा सबक सिखाएगी जनता के आने वाले समय में ये कहीं दिखेंगे नहीं ढूंढने से भी दिखेंगे नहीं और कांग्रेस मुक्त भारत बन जाएगा, इधर उत्तर प्रदेश सपा मुक्त उत्तर प्रदेश बनेगा ऐसी स्थिति बनती जा रही है.
क्योंकि जितने भी हिंदुस्तान के पड़ोसी देश है उनमें अभी ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अभियान का छिड़ चुका है जो तस्वीर किसी से छुपी नहीं है और ऐसे ही भारत के कुछ राज्यों में देखने को मिल रहा है जनता ऐसे राज्यों के शासको को जवाब देने के लिए तैयार बैठी है आने वाले समय में जनता खुद फैसला करेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















