यूपी में इन कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए एक लाख रुपये देगी सरकार
Yogi Adityanath: विभाग की ओर प्रस्तावित मसौदे के मुताबिक प्रदेश सरकार आउटसोर्सिंग कर्मियों की बेटियों को उच्च शिक्षा और यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में चयन होने पर एक लाख रुपये देगी.

Yogi Adityanath Government: उत्तर प्रदेश में आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों को लेकर अच्छी खबर है. प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आउटसोर्स सेवा निगम के जरिये ऐसे कर्मचारियों को सुविधाएं देने का खाका तैयार किया है. जिसके तहत न केवल कर्मचारियों को सुविधाएं दी जाएंगी बल्कि उनके परिजनों को भी कई सहूलियतें देने की तैयारी की गई है.
विभाग की ओर प्रस्तावित मसौदे के मुताबिक प्रदेश सरकार आउटसोर्सिंग कर्मियों की बेटियों को उच्च शिक्षा और यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में चयन होने पर एक लाख रुपये देगी. इसके साथ ही इन कर्मियों के बच्चों को एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग में दाखिले में आरक्षण दिया जाएगा.
आउटसोर्स कर्मियों के लिए प्रस्ताव तैयार
यूपी सरकार अब विभिन्न विभागों में आउटसोर्स कर्मियों को तैनात करने के लिए आउटसोर्स सेवा निगम का गठन करने जा रही है. इसके मसौदे में आउटसोर्स कर्मियों के लिए कई प्रावधान किए गए हैं. जिसमें चतुर्थ श्रेणी के कार्मिकों की बेटियों के चिकित्सा, शिक्षा, एमटेक, आईआईटी, आईआईएम, पीएचडी और यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में चयन होने पर एक लाख रुपया दिया जाएगा.
इसी तरह विदेश की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए चयन होने पर प्रोत्साहन राशि के तौर पर उनके बच्चों को एक लाख रुपये देने का प्रावधान किया गया है. इसके लिए सरकार एक वेलफेयर फंड बनाएगी. ये सुविधा एक परिवार की एक ही बेटी को मिलेगी.
सराकर विभिन्न विभागों में आउटसोर्स किए गए कर्मचारियों की बेटियों को एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए अलग से आरक्षण का प्रावधान करेगी. सरकार पर इस पर गंभीरता से मंथन कर रही है. अभी तक ओबीसी, एससी, एसटी और आर्थिक रूप से गरीब लोगों को ही आरक्षण मिलता है. ऐसे में इन बच्चों को अभी तक तय आरक्षण के तहत ही रिजर्वेशन दिया जाएगा या फिर इनके लिए अलग आरक्षण का प्रावधान होगा, इस पर सरकार मंथन कर रही है.
संभल में तेज आवाज में अजान होने पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने मस्जिद से उतरवाया लाउडस्पीकर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















