UP Weather Update: कोहरे का कहर जारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, यूपी में अयोध्या रहा सबसे ठंडा
UP Weather Update: यूपी में मंगलवार को अयोध्या (Ayodhya) में सबसे कम 6.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं शीतलहर को लेकर मौसम विभाग (IMD) ने राज्य में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.

UP Weather Update: यूपी में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और राज्य के ज्यादातर हिस्सों में सुबह-शाम घने कोहरे से जनजीवन पर असर पड़ा है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोहरे के कारण कई जगहों पर सड़क हादसे हुए हैं. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, अभी दो और दिन सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केन्द्र के प्रभारी मोहम्मद दानिश ने इस संबंध में जानकारी दी है.
मोहम्मद दानिश द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया, "राज्य के ज्यादातर उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में सुबह-शाम घना कोहरा पड़ रहा है. नमी बढ़ने के कारण प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी का असर बढ़ गया है. दो दिन बाद नमी से कुछ राहत मिलने की संभावना जरूर है, लेकिन उसके बाद सर्दी फिर बढ़ सकती है. प्रदेश में दो दिन तक कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है."
अयोध्या सबसे ठंडा
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, "पिछले 24 घंटे के दौरान आगरा और कानपुर मंडलों में दिन के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गयी. अगले 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में दिन का तापमान 19 डिग्री और रात का तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है." वहीं सोमवार को यूपी का अयोध्या सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री दर्ज हुआ है.
जबकि गोरखपुर, बलिया और बस्ती को छोड़कर अन्य शहरों में पारा 10 से नीचे रहा. इसके अलावा मेरठ में 7 डिग्री, कानपुर नगर 7.6 डिग्री, फुर्सतगं 7.6 डिग्री औप मुजफ्फरनगर 7.8 डिग्री तक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं वाराणसी और लखनऊ में बुधवार को घना कोहरा छाया हुआ है. इसके कारण दिल्ली से आने वाली तीन उड़ानों को डायवर्ट किया गया है.
वहीं घना कोहरे के कारण यूपी के बरेली में विजिबिलिटी 25 मीटर, बहराइच में 50 मीटर और लखनऊ में करीब 500 मीटर तक रही. इसके अलावा उत्तर-पश्चिम यूपी और पूर्वांचल के अधिकांश स्थानों पर कोहरा छाया हुआ है. इसके अलावा मौसम विभाग ने लखनऊ और आसपास के इलाकों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने अगले दो दिनों तक मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.
Source: IOCL





















