UP Weather Update: यूपी में कई जगहों पर छाया घना कोहरा, तेजी से बदल रहा मौसम, जानिए- आपके इलाके का हाल
UP Weather Today: यूपी में शुक्रवार को कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा आईएमडी (IMD) ने तापमान में बढ़ोतरी के बाद अब मौसम में तेजी से बदलाव आएगा.

UP Weather News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार की सुबह घना कोहरा छाया हुआ हैं. जबकि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), दिल्ली (Delhi), राजस्थान (Rajasthan) समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में दिन में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इस वजह से यूपी समेत कई राज्य में गर्मी का असर देखा जा सकता है, क्योंकि प्रदेश में दिन में तेज धूप निकल रही है. हालांकि राज्य में शुक्रवार को मौसम सामान्य रहने की संभावना है. वहीं अगले दो दिनों तक सुबह-शाम पड़ रही हल्की ठंड से राहत नहीं मिलेगी.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां दिन के समय तेज हवाएं चलने का अमुमान है. वहीं कानपुर में तापमान 14 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. यहां भी दिन के समय तेज हवाएं चल सकती हैं. संगम नगरी प्रयागराज में भी दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी. वाराणसी में तापमान 14 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां भी दिन के समय चलने वाली तेज हवाएं थोड़ी सर्दी बढ़ा सकती हैं.
इन जिलों में आज कैसा रहेगा मौसम साफ
मौसम विभाग ने गोरखपुर में भी दिन के हल्की तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. वहीं बस्ती में शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा. राम नगरी अयोध्या में भी मौसम साफ रहने का अनुमान है. यहां तापमान 14 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं आगरा में पूरे दिन के समय हल्की तेज हवाएं चलने का अनुमान है. यहां न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. बरेली में तापमान 14 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां भी दिन के वक्त तेज हवाएं चलेंगी. अलीगढ़ में भी तापमान 14 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
मेरठ में भी दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही यहां का तापमान 14 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं नोएडा में पूरे दिन मौसम साफ रहने का अनुमान है. नोएडा और गाजियाबाद में तेज धूप होने से गर्मी का असर दिख सकता है. यहां का तापमान 14 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं नोएडा में तापमान 15 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
Source: IOCL






















