UP Weather Forecast: यूपी के इन जिलों में 'लू' को लेकर अलर्ट, 11 मई से मौसम फिर लेगा करवट और होगी बारिश
UP Weather Update: लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 106 दर्ज किया गया है.
UP Weather and Pollution Report Today 7 May: यूपी (UP) में अगले 5 दिनों के दौरान मौसम में कई बदलाव हो सकते हैं. इस बीच शुक्रवार को भीषण गर्मी के प्रकोप से लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक बीते 3 दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम बदला है. राज्य में 3. 8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. इस दौरान अयोध्या, देवरिया, सुल्तानपुर, रायबरेली, मुजफ्फरनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थ नगर में बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार शनिवार को लखनऊ सहित कई जिलों में आसमान साफ रहेगा तो प्रयागराज के अलावा कुछ जिलों में हल्के बादल दिख सकते हैं. वहीं 9 और 10 मई को आगरा, बांदा, झांसी, चित्रकूट, उरई और कानपुर लू की चपेट में रह सकते हैं. इसके बाद 11 मई से फिर से मौसम करवट ले सकता है और प्रदेश में बारिश की संभावना है. दूसरी तरफ यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शनिवार को यूपी के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ
लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 106 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 75 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 111 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 114 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 38 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 24 दर्ज किया गया है और 'अच्छा' श्रेणी में है.
मेरठ
मेरठ में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 192 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 85 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Azam Khan News: आजम खान की बढ़ीं मुश्किलें, एक और मामले में रामपुर पुलिस ने बनाया आरोपी
Source: IOCL





















