UP Vidhan Sabha Winter Session Highlights: यूपी विधानसभा सत्र का तीसरा दिन खत्म, जातीय जनगणना को लेकर पल्लवी पटेल ने सरकार को घेरा
UP Vidhan Sabha Winter Session Highlights: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार को शुरू हुआ था. आज सत्र का तीसरा दिन है. यहां पढ़ें विधानसभा सत्र से जुड़े सभी अपडेट्स-

Background
UP Vidhan Sabha Winter Session Highlights: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर 2023 से शुरू हो गया है. इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. एक ओर जहां समाजवादी पार्टी कई मुद्दों पर सरकार को घेरने का मन बना चुकी है तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी की सरकार भी जवाब देने के मूड में है. विपक्ष आज जातीय जनगणना, स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे पर हंगामा कर सकता है.
शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 का अनुपूरक बजट पेश किया था. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की तरफ से सदन में 28 हजार 760 करोड़ 67 लाख रुपये का बजट प्रस्तुत किया गया था. सदन में अनुपूरक बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि वित्तीय वर्ष 23-24 में प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार 28,760.67 करोड़ है. इसमें राजस्व लेखे का व्यय 1946.39 करोड़ रुपये है. पूंजी लेखे का व्यय 9,714 करोड़ रुपये है. प्रस्तावित अनुपूरक मांग मे नई मांग की कुल धनराशि 7,421.21 करोड़ रुपए के प्रस्ताव सम्मिलित हैं.
चालू योजनाओं में इसके लिए 21,339.46 करोड़ रुपए के प्रस्ताव हैं. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार प्रदेश के चतुर्मुखी विकास के लिए लगातार काम कर रही है. अनुपूरक बजट प्रदेश में विकास की गति को और रफ्तार देगा. सरकार की जो तमाम कार्य योजनाएं हैं, यह बजट उनको पूरा करेगा.
66 साल बाद योगी सरकार में विधानसभा सत्र नये नियमों के साथ संचालित हो रहा है. पिछले सत्र में ही बदलावों को अनुमति मिलने के बाद अब इस सत्र से इन्हें लागू कर दिया गया है. इसके अंतर्गत अब नेताओं को सदन में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा सत्र के दौरान सदन में झंडा और बैनर ले जाने पर भी प्रतिबंध होगा.
वहीं यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "(विधानसभा के शीतकालीन सत्र में) कई महत्वपूर्ण विधेयक भी आएंगे. मुझे उम्मीद है कि सदन की कार्यवाही उचित तरीके से चलेगी. इसके अलावा डिप्टी सीएम ने कहा कि, "समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को वही पढ़ने को मजबूर होना पड़ता है जो समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव उनके लिए लिखते हैं."
जातीय जनगणना को लेकर पल्लवी पटेल ने सरकार को घेरा
यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही में सपा विधायक पल्लवी पटेल ने जातीय जनगणन को लेकर सरकार को घेरा. सपा विधायक ने कहा कि आखिर बीजेपी जातीय जनगणना से क्यों भाग रही है.
UP Assembly Winter Session Live: सपा विधायकों ने अनुसूचित जाति और जनजाति के मुद्दों पर किए सवाल
यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही के दौरान सपा विधायक लालजी वर्मा ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति की भागीदारी के मुद्दे पर सरकार से सवाल किए. इसके साथ ही सपा विधायक रागिनी सोनकर ने अनुसूचित जाति और जनजाति के शिक्षा के अधिकार के मुद्दे पर सरकार से प्रश्न किया.
Source: IOCL





















