यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी ठग मदन गुप्ता को दबोचा, दर्जनों मामलों में है वांछित
Mahoba News: गिरफ्तारी की कार्रवाई एसटीएफ लखनऊ के अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में की गई, जिसमें उपनिरीक्षक अमित तिवारी और उनकी टीम शामिल रही.

UP News: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने ठगी और जालसाजी के मामलों में वांछित चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी मदन गुप्ता को महोबा जिले के हरिपालपुर कस्बे से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर कई जिलों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से कार, मोबाइल फोन, डेस्कटॉप, चेक बुक, आधार कार्ड, लाइसेंसी हथियार, जिंदा कारतूस और नकदी समेत कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं.
एसटीएफ के मुताबिक, आरोपी को 15 अप्रैल को दोपहर 1:50 बजे महोबा जिले के हरिपालपुर कस्बे से पकड़ा गया. गिरफ्तारी की कार्रवाई एसटीएफ लखनऊ के अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में की गई, जिसमें उपनिरीक्षक अमित तिवारी और उनकी टीम शामिल रही.
पूछताछ में मदन गुप्ता ने बताया कि साल 2021 में उसने अपने साथी चंदन दीक्षित के साथ मिलकर गोण्डा निवासी सुनील कुमार द्विवेदी से मौरंग व बालू खनन का फर्जी पट्टा और एग्रीमेंट दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपये ठगे थे. उसने जाली दस्तावेज बनवाकर पीड़ित को सौंप दिए थे. इस मामले में परसपुर थाने, गोण्डा में एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसके बाद से वह फरार हो गया था और मध्य प्रदेश में छिपा था. गिरफ्तारी के दिन वह राठ में किसी व्यक्ति से इसी तरह के लेनदेन के लिए जा रहा था.
जानें मदन गुप्ता का आपराधिक इतिहास
मदन गुप्ता का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है. उसके खिलाफ उन्नाव, प्रतापगढ़, लखनऊ, बाराबंकी समेत कई जिलों में धोखाधड़ी, जालसाजी, धमकी, आईटी एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से एक केस थाना कोतवाली, उन्नाव में एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज है. इसके साथ ही प्रतापगढ़ के रानीगंज थाने में 406 IPC में, बाराबंकी के साइबर क्राइम थाने में IT एक्ट और धोखाधड़ी के तहत मुकदमा और लखनऊ के इंदिरानगर और गोमतीनगर विस्तार थानों में जालसाजी व ठगी के कई मामले दर्ज हैं.
ये सामान हुआ बरामद
एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, नकदी, शस्त्र लाइसेंस, हथियार और जाली दस्तावेज बरामद किए हैं. बरामद सामान में एक कार (एमपी नंबर), 5 मोबाइल फोन, 2 डेस्कटॉप, घड़ी, पैन कार्ड, 8 एटीएम कार्ड, 1 क्रेडिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, शस्त्र लाइसेंस बुक, 32 बोर की लाइसेंसी रिवाल्वर, 4 जिंदा कारतूस, 3295 नकद और 13 चेक बुक है.
मदन गुप्ता को परसपुर थाना, जनपद गोण्डा में दर्ज मुकदमे में दाखिल किया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई स्थानीय पुलिस कर रही है. एसटीएफ का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में और भी मामलों के खुलासे हो सकते हैं.
आकाश आनंद पर अब भी सस्पेंस! मायावती की बैठक में नहीं पहुंचे, लग रहे ये कयास
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















