Government Jobs: दसवीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश है? इन भर्तियों के लिए ऐसे करें आवेदन
Government Jobs for 10th Pass: अगर आप दसवीं पास हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो इन विभागों में रोजगार के बढ़िया अवसर मिल सकते हैं. जानिए विस्तार से.

Government Job Openings, Sarkari Naukri: कई बार कुछ छात्र दसवीं के बाद ही नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश करने लगते हैं. कई बार ये उनकी च्वॉइस होती है तो कई बार मजबूरी लेकिन एक बड़ी संख्या में छात्र दसवीं के बाद ही सरकारी नौकरी (Government Job) पाना चाहते हैं. अगर आप भी इसी श्रेणी में हैं जो दसवीं पास होते ही न सिर्फ कमाई करना चाहते हैं बल्कि अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ विकल्प (Government Job Openings) लाएं हैं. इन जगहों पर न केवल आपको अच्छी सैलरी मिलेगी बल्कि आपकी जॉब भी सिक्योर रहेगी. इन नौकरियों पर नजर रखें.
एसएससी एमटीएस भर्ती –
एसएससी में मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए भर्ती निकलती है. इसके लिए दसवीं पास छात्र अप्लाई कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच हो. यहां महीने के 23,000 रुपए तक कमाई हो सकती है. ये केंद्र सरकार की नौकरी है जिसके लिए ssc.nic.in पर अपडेट देखते रहें.
यूपीएसएसएससी हेल्पिंग स्टाफ –
यूपी में दसवीं पास के लिए यूपीएसएसएससी में हेल्पिंग स्टाफ की भर्तियां निकलती रहती हैं. ये भर्ती अलग-अलग सरकारी विभागों के लिए होती है जिनके लिए 18 से 25 साल के दसवीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. यहां भी महीने के 23,000 रुपए तक कमाए जा सकते हैं. इसके लिए upsssc.gov.in पर नजर बनाए रखें.
रेलवे की नौकरी –
रेलवे में दसवीं पास के लिए नौकरी पाने के कई मौके होते हैं. यहां 10वीं पास ग्रुप डी भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आयु सीमा 18 से 33 साल होती है और चयन होने पर महीने के 25,000 रुपए तक कमा सकते हैं. मार्च-जुलाई के बीच में ये भर्तियां निकलती हैं. इसके लिए rrbcdg.gov.in पर जाएं.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस

