संभल में प्राचीन शिव मंदिर से हटाई साईं बाबा की प्रतिमा, कहा- हमारे ग्रंथों में इनका विवरण नहीं
Sambhal News: यूपी के संभल में प्राचीन शिव मंदिर से साई बाबा की प्रतिमा को हटा दिया गया है. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने इस प्रतिमा का गंगा नदी में विसर्जित कर दिया उनकी जगह गणेश जी स्थापित किए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश के संभल में प्राचीन शिव मंदिर से साईं बाबा की प्रतिमा को हटा दिया गया है. मंगलवार को मंदिर कमेटी के सदस्यों ने प्रतिमा को मंदिर से हटाकर लोडर में लदवाया और 60 किमी दूर अनूपशहर के पास गंगा नदी में विसर्जित कर दिया. अब इस जगह पर भगवान गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा.
ये प्राचीन शिव मंदिर संभल के ठेर इलाके में बना है. मंदिर कमेटी और स्थानीय लोगों का कहना है कि अब मंदिर में साईं बाबा की कोई पूजा नहीं करता था. सिर्फ एक दो परिवार ही इनकी पूजा करते थे. इसलिए इस स्थान से अब साई बाबा को हटा दिया गया है.
साईं बाबा की जगह स्थापित होगी गणेशजी की मूर्ति
मंदिर में अब साईं बाबा के स्थान पर गणेश जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी. वैसे भी हिन्दू धर्म में इनकी कोई आस्था नहीं है. इनका बारे में हमारे धार्मिक शास्त्रों में भी वर्णन नहीं हैं तो हमारे शिव मंदिर में इनका क्या काम है? इसलिए आज इनका विसर्जन कर दिया गया. आज सभी लोगों ने सामूहिक रूप से साईं बाबा की मूर्ति का विसर्जन कर दिया है.
मंदिर के पुजारी आचार्य पंडित अवनीश शास्त्री ने बताया कि संभल के ठेर मोहल्ले में साल 1992 में शिव मंदिर का निर्माण हुआ था. कोट पूर्वी निवासी अशोकराज भंडूला ने अपनी पत्नी राजरानी की स्मृति में 15 जुलाई, 2011 को मंदिर में साईं बाबा की प्रतिमा स्थापित करवाई थी. इसे लगवाने में उन्होंने अपनी पुत्री और दामाद की मदद भी ली थी.
साईं बाबा की प्रतिमा को विसर्जित किया
साईं बाबा के प्रति अब लोगों की आस्था कम हो गई थी और धीरे-धीरे इसका विरोध होने लगा था. इसलिए हमने प्रतिमा लगवाने वाले परिवार से बात कर सब की सहमति से आज साईं बाबा की प्रतिमा को मंदिर से हटा दिया है. हमारे धार्मिक ग्रंथों और वेदों में इनका कोई विवरण या मन्त्र नहीं है.
जब सनातन धर्म में इनका कोई ज़िक्र नहीं है तो अब आज हमने इनकी प्रतिमा को मंदिर से हटा कर गंगा जी में विसर्जित कर दिया है. उनका कहना था कि शिव मंदिर में साईं बाबा की प्रतिमा का कोई औचित्य नहीं है. अब इस जगह पर बुधवार को गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
मंत्री संजय निषाद की NDA से नाराजगी पर सपा ने कसा तंज, 2027 चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















