Asia Cup 2025: IND-PAK मैच को लेकर बीजेपी पर भड़के सपा सांसद, कहा- 'ये दोहरी राजनीति...'
India vs Pakistan Asia Cup 2025: भारत पाकिस्तान मैच को लेकर देश की राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है. इसी बीच सपा सासंद ने मैच को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला किया है.

एशिया कप में आज यानी (14 सितंबर) को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने जा रहा है जिसे लेकर देश में काफी तनाव देखने को मिल रहा है. विपक्ष की तरफ से सरकार पर आरोप भी लगाए जा रहे हैं.
वहीं इसी बीच सपा सांसद आदित्य यादव ने भी मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और सरकार पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार इस मामले पर दोहरी राजनीति कर रही है.
क्या बोले आदित्य यादव?
आदित्य यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार क्यों दोहरी राजनीति कर रही है, एक तरफ जब यह घटना हुई तो नेशनल और इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म्स पर जितने भी लोग यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे उनका बहिष्कार किया गया जिसको सोशल मीडिया पर हम सभी ने स्वीकार भी किया.
उन्होंने आगे कहा कि जब आज क्रिकेट मैच पर भी यह चीज अपनानी चाहिए तो हमें यह समझ नहीं आता कि सरकार इस पर दोहरी राजनीत अपनाने का काम क्यों कर रही हैं. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या सिर्फ यह इसलिए हो रहा है क्योंकि बीसीसीआई के अध्यक्ष उसी भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता के बेटे है इस वजह से उन्हें वित्तीय नुकसान न हो इसलिए किया जा रहा है.
आदित्य यादव ने आगे कहा कि जब हमारा पक्ष क्लियर था कि हम पाकिस्तान से जुड़े हुई किसी चीज को प्रमोट नहीं करेंगे तो आज इंडिया पाकिस्तान मैच को खिलवाकर, करोड़ों का फायदा उठाकर ये पैसा किसके पास जाने वाला है और ये पैसा किन चीजों में इस्तेमाल होगा इसका भी सवाल बनता है.
बीजेपी पर गरजे आदित्य यादव
वहीं आदित्य यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी ने दोहरी राजनीति और दोहरे मापदंड का इस्तेमाल किया है और अभी तक बीजेपी ने इस बात को भी साफतौर पर नहीं बताया है कि वह इसके पक्ष में हैं या इसके विरोध में हैं तो सरकार को इस बात को भी क्लियर करना चाहिए कि उनका पक्ष क्या है.
सपा सांसद ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इस घटना के बाद जब भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर किया गया तब भी कई सवाल खड़े हुए थे. आज सवाल यह है कि बीजेपी क्यों दोहरी राजनीति खेलने का काम कर रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















