UP Politics: यूपी चुनाव 2027 से पहले संजय निषाद और OP राजभर आएंगे सपा के साथ? धर्मेंद्र यादव ने साफ कर दी तस्वीर
UP Politics: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद और ओम प्रकाश राजभर के समाजवादी पार्टी में शामिल होने को लेकर आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने तस्वीर साफ कर दी है.

उत्तर प्रदेश में साल 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं, प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी का दौर अभी से ही सियासी पारा बढ़ा रहा है. निषाद पार्टी के नेता, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद , सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और काबीना मंत्री ओम प्रकाश राजभर के समाजवादी पार्टी में आने के सवाल सांसद धर्मेंद्र यादव ने बड़ा बयान दिया है. सपा सांसद धर्मेंद्र यादव इन कयासों से पर्दा उठा दिया है.
घोसी संसदीय सीट से सांसद राजीव राय के एक्स हैंडल पर एक वीडियो सांसद धर्मेंद्र यादव की पोस्ट की गई है. वीडियो में सांसद धर्मेंद्र यादव के साथ सांसद राजीव राय भी नजर आ रहे हैं. वीडियो सांसद धर्मेंद्र यादव पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे हैं. धर्मेंद्र यादव से जब पत्रकारों ने मंत्री ओम प्रकाश राजभर और संजय निषाद के सपा में शामिल होने पर सवाल किया तो सांसद ने इस बड़ा चौंकाने वाला बयान दिया है.
28 सेकेंड के वीडियो बढ़ाया सियासी पारा
राजीव राय के एक्स हैंडल पर शेयर की गई 28 सेकंड की वीडियो में धर्मेंद्र यादव इस पर तस्वीर साफ कर दी है. सांसद धर्मेंद्र यादव ने संजय निषाद और ओम प्रकाश राजभर के सपा में शामिल होने पर कहा कि हमें जनता के परिवार को बढ़ाना है, हमें इस तरह के लोगों को नहीं बढ़ाना है.
'हमें उनकी जरूरत कहां पड़ेगी?'
आजमगढ़ सांसद व सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने आगे कहा कि, "आप जिनकी (संजय निषाद और ओम प्रकाश राजभर) बात कर रहे हैं जिस लोक सभा में कर रहे हैं. पत्रकार साथी कुछ सोच समझ कर सवाल करा करो. इसी लोकसभा और विधानसभा के लोगों ने, पूर्वांचल के लोगों ने पूर्वांचल की सबसे हार दिलाई हो, जीतने वाले मेरे बगल में खड़े हों, तो उनकी हमें जरूरत कहां पड़ेगी?"
गोरखपुर-कुशीनगर पशु तस्करी केस: 25 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, एसटीएफ की कार्रवाई तेज, महकमे में हड़कम्प
उत्तर प्रदेश सरकार में संजय निषाद और ओम प्रकाश राजभर अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं थी कि यूपी सरकार के दिग्गज नेता सपा के साथ जा सकते हैं. फिलहाल सांसद धर्मेंद्र यादव के इस बयान से अटकलों पर विराम लग गया है.
Source: IOCL





















