UP: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का विवादित बयान- 'अरविंद केजरीवाल की छवि जोकर जैसी'
UP Politics: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अरविंद केजरीवाल के नोटों पर फोटो वाले बयान पर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि केजरीवाल ऐसी बातें बोलते हैं, जो समाजिक दृष्टि से उचित नहीं है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीते बुधवार एक बयान दिया, जो अब सियासी चर्चा का विषय बन चुका है. अरविंद केजरीवाल ने भारतीय नोटों पर भगवान लक्ष्णी-गणेश की तस्वीर लगाने की मांग कर दी. इसको लेकर बीजेपी ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. योगी सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari) और बीजेपी नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) के बाद अब यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने भी केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विवादित बयान देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की छवि आज एक 'जोकर' जैसी बन गई है. वह ऐसी बातें कहते हैं, जिसे सामाजिक दृष्टि से उचित नहीं कहा जा सकता. ब्रजेश पाठक ने अरविंद केजरीवाल को 'छद्म वेशधारी' व्यक्ति बताया है. उन्होंने कहा कि जो बात अरविंद केजरीवाल और आकाश आनंद कर रहे हैं, उसका कोई मतलब नहीं है. यह केवल सुर्खियों में बने रहने का एक जरिया निकाला गया है.
यह भी पढ़ें: UP Politics: नोटों पर फोटो को लेकर सियासी घमासान, केजरीवाल के बयान पर सपा सांसद बोले- देश में पैदा हो सकती है अशां
केजरीवाल के बयान पर संबित पात्रा भी हुए थे नाराज
इतना ही नहीं, बीजेपी नेता संबित पात्रा ने भी बीते दिन केजरीवाल पर पलटवार किया था. उन्होंने कहा कि केजरीवाल पहले देवी-देवताओं का मजाक बना चुके हैं और अब वोट बैंक के लिए हिन्दू बनने की कोशिश कर रहे हैं. संबित पात्रा का सवाल था कि यह किस तरीके का ढोंग है?
ओपी राजभर से दोस्ती को लेकर कही यह बात
इसके अलावा, डिप्टी सीएम ने ओम प्रकाश राजभर की सावधान यात्रा के समापन को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि राजभर अपनी पार्टी चलाते हैं. वह मित्र हैं और उन्होंने पटना रैली के बारे में बताया था. वहीं, पाठक ने कहा कि बीजेपी के साथ आने का फैसला राजनीतिक रूप से राजभर को और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को ही लेना है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















