नेहरू से मनमोहन तक… संसद में अखिलेश ने कांग्रेस को दिखाया आईना, इन तीन बयानों की हो रही चर्चा
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार, 4 फरवरी को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अपनी बात रखी. इस दौरान वह कांग्रेस पर हमलावर दिखे.

UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने मंगलवार, 4 फरवरी 2025 को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लिया. इस दौरान सपा सांसद ने कांग्रेस को आईना दिखाया. सपा चीफ ने अपने बयान में यूं तो किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका निशाना कांग्रेस की ही ओर था. सपा चीफ ने चीन, जातीय जनगणना और भारतीय बाजार को खोलने के मुद्दे पर अपनी बात रखी.
बिना किसी का नाम लिए सपा चीफ ने कहा- चीन के सवाल को लेकर कांग्रेस पार्टी को लेकर भी कुछ विचार हैं. हमारे भारतीय जनता पार्टी के लोगों के भी कुछ विचार हैं. सच्चाई यह सदन और देश जानता है कि एक समय में हम लोगों ने लाखों लाख एकड़ की जमीन खोई. अब उसी रास्ते पर बीजेपी चल रही है। बीजेपी स्वीकार नहीं कर रही है कि चीन ने जमीन कब्जाई है. बता दें बीजेपी यह आरोप लगाती है कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के कार्यकाल में चीन ने भारत की जमीन कब्जा कर ली थी.
इसके बाद अखिलेश ने बात की जातीय जनगणना की. यूपी के पूर्व सीएम ने कहा- जातीय जनगणना का मसला पुराना है. एक समय कांग्रेस पार्टी जातीय जणनगणना के पक्ष में नहीं थी. अगर तब साथ दिया हो तो आपसे नहीं मांगना पड़ा. इस मुद्दे पर तो आपसे आगे चलकर साथ देंगे. इस दौरान सत्ता पक्ष की ओर से कहा गया कि दोनों पर इस मामले टकराव है तो अखिलेश ने कहा कि कोई टकराव नहीं है.
इसके बाद अखिलेश ने तत्कालीन वित्त मंत्री मनमोहन सिंह (2004-14 तक प्रधानमंत्री) के कार्यकाल में भारतीय बाजार को खोले जाने पर अपनी बात कही. अखिलेश ने कहा-जिस समय बाजार खोला गया, उस वक्त भारत की अर्थव्यवस्था का ध्यान नहीं रखा गया. अगर उसी समय मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर का ध्यान रखा गया होता तो हम चीन से आगे होते.
BJP की अंदरूनी पॉलिटिक्स पर अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा, कहा- अब इंजन ही नहीं...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























