केंद्रीय मंत्री से ब्लैकमेलिंग का मामला : पुलिस का खुलासा, गैंग के निशाने पर थे कई मंत्री
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद महेश शर्मा के साथ दो करोड़ रुपये की ब्लैकमेलिंग मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि इस गैंग के निशाने पर कई नेता और मंत्री थे।

नोएडा, एबीपी गंगा। केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा से ब्लैकमेलिंग के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। नोएडा पुलिस का दावा है कि इस गैंग का सरगना आलोक ही है और उसकी गैंग में कई युवतियां शामिल हैं। उधर केंद्रीय मंत्री के भाई अजय शर्मा की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 386 ,507 और 120 बी के साथ-साथ आई टी एक्ट की धारा 66 A के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आलोक की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इससे पहले पुलिस ने मंगलवार को महिला आरोपी नीशू को कोर्ट में पेश किया।
गौरतलब है कि सोमवार को गौतमबुद्ध नगर के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया था। महेश शर्मा से दो करोड़ रुपये की डिमांड भी की गई थी। शिकायत पर पुलिस ने तथाकथित एक न्यूज चैनल की महिला पत्रकार को पुलिस ने हिरासत में लिया। महेश शर्मा ने खुद प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को जानकारी भी दी।
महेश शर्मा ने कहा था कि कि चुनाव प्रचार के दौरान उनसे 24 मार्च को आलोक नाम का एक शख्स मिला। जिसने अपना परिचय रचना सल्यूशन कंपनी के सीईओ के रूप में दिया उसने मुझसे कहा की मैं आपके चुनाव प्रचार में मदद करना चाहता हूं और अपनी पूरी टीम के साथ आपका चुनाव प्रचार करूंगा। आरोपी अलोक को समाज सेवी उषा यादव लेकर आई जिनसे मुलाकात के बाद हमने उन्हें मदद के लिए अजय शर्मा जी के पास भेज दिया।
जिसके बाद वो अजय के संपर्क आये और अजय के पास उनका फोन आया और फिर रविवार और आज मेरे नंबर पर फोन आया और उसके बाद ये सारा कांड हुआ। जिस समय अजय मिला था उसने चैनल में मदद करने की भी बात कही थी और पार्टनर बनाने का लालच भी दिया था। जिसके बाद डॉ महेश शर्मा ने आलोक से चुनाव बाद मिलने को कहा और एक लेटर के साथ आज आलोक ने एक 22 वर्षीय युवती को भेजा और उस लेटर में लिखा था कि आप मुझे 8 करोड़ रुपये दो साल के लिए आसान तरीके से दे दे लोन के रूप में और हम आपको अपने संस्थान में 40 प्रतिशत का पार्टनर बना लूंगा और मैं और मेरे लोग 60 प्रतिशत के हकदार होंगे। साथ ही उन्होंने वो लेटर भी मीडिया के सामने पढ़कर सुनाया जिसमें उन्होंने जान से मरने की धमकी दी था।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























