यूपी पंचायत चुनाव में दिखेगा नया त्रिकोणीय समीकरण! OP राजभर के ऐलान से हलचल, ये नेता आएंगे साथ
UP Panchayat Election: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव में नया त्रिकोणीय समीकरण देखने को मिल सकता है. ओम प्रकाश राजभर के ऐलान ने प्रदेश की सियासत गर्मा गई है.

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सुभासपा अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एक नया त्रिकोणीय समीकरण भी देखने को मिल सकता है जिसमें अपना दल और निषाद पार्टी एकसाथ दिखाई दे सकती हैं.
ओम प्रकाश राजभर से एबीपी न्यूज़ ने जब पंचायत चुनाव को लेकर सवाल किया कि क्या इस चुनाव में अनुप्रिया पटेल, डॉ संजय निषाद और ओमप्रकाश राजभर इन तीनों को मिलाकर कोई नया समीकरण दिखाई दे सकता है तो उन्होंने कहा कि "हां यह संभव है क्योंकि इसमें सिंबल पर चुनाव नहीं होता है."
पंचायत चुनाव में नया त्रिकोणीय समीकरण
राजभर ने यूपी पंचायत चुनाव में नए त्रिकोणीय समीकरण का ऐलान करते हुए कहा कि जिन लोगों का मन है राजनीति में पहलवानी करने का उन्हें मौका मिलना चाहिए. इस दौरान उन्होंने अपना दल, निषाद पार्टी और सुभासपा इन तीनों दलों के मुखियाओं इलेक्ट्रॉन प्रोटॉन न्यूट्रॉन कहते हुए परमाणु बम बताया.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले दावे पर ओम प्रकाश राजभर ने जवाब देते हुए कहा कि "हम भी इलेक्ट्रॉन.. प्रोटॉन.. न्यूट्रॉन के साथ परमाणु बम के रूप में तैयार हैं. इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन, न्यूट्रॉन की भूमिका में ओम प्रकाश राजभर, अनुप्रिया पटेल और डॉक्टर संजय निषाद हैं. इनके आगे कोई नहीं टिकेगा.
दरअसल उत्तर प्रदेश में अपना दल एस, निषाद पार्टी और ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा तीनों दल एनडीए के सहयोगी है लेकिन, पंचायत चुनाव में इन तीनों दलों ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इस चुनाव के लिए इन पार्टियों की ओर से तैयारी भी शुरू कर दी गई है.
एनडीए के सहयोगी दलों के इस ऐलान को बीजेपी पर प्रेशर पॉलिटिक्स बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. इस बीच ओम प्रकाश राजभर ने पंचायत चुनाव में त्रिकोणीय समीकरण की बात कहकर सियासी हलचल तेज कर दी है. जिसे लेकर अब चर्चाएं तेज होने लगी हैं.
योगी सरकार के इस फैसले से खुश हुईं बसपा सुप्रीमो मायावती, मुख्यमंत्री को कहा 'धन्यवाद'
Source: IOCL























