पंचायत चुनाव को 2027 का सेमीफाइनल मानकर संगठन मजबूत करने में जुटी सपा, अखिलेश यादव के निर्देश पर तैयारी
UP Panchayat Election: समाजवादी पार्टी अभी से यूपी पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गई है. ऐसे में पार्टी की और से पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सपा सरकार की उपलब्धियां बताई जा रही हैं.

UP Panchayat Chunav: उत्तर प्रदेश में अगले साल पंचायत चुनाव होना है. समाजवादी पार्टी इसे विधानसभा के सेमीफाइनल के तौर पर देख रही है. ऐसे में पार्टी की ओर से अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है. इसी क्रम में महोबा के कबरई नगर में सपा ने एक विशाल PDA जन पंचायत का आयोजन किया, जिसमें मैनपुरी की किशनी विधानसभा के विधायक इंजीनियर ब्रजेश कठेरिया बतौर अतिथि शामिल हुए.
इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और सपा सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी द्वारा पीडीए जन पंचायत की जा रही है, जिसमें बीजेपी सरकार की नाकामियों और सपा सरकार में किए गए कामों को गिनाया जा रहा है.
सपा इस रणनीति के तहत संगठनात्मक विस्तार व ग्रामीण क्षेत्रों में पकड़ मजबूत करने के लिए इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. सपा विधायक ब्रजेश कठेरिया ने कहा, "अगर शिक्षा में पीछे रहोगे, तो गुलामी से कोई नहीं बचा सकता."
सपा सरकार की गिनाईं उपलब्धियां
सपा विधायक ने अखिलेश यादव सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमले किए. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बुंदेलखंड की ऐतिहासिक वीरता और जोश का उल्लेख करते हुए कहा कि यह जज्बा समाजवादी सरकार की नींव रखने का काम करेगा. उन्होंने सपा शासनकाल की किसानों के प्रति संवेदनशील नीतियों को याद दिलाया और वर्तमान सरकार पर ग्रामीण उपेक्षा का आरोप लगाया.
इस पीडीए जन पंचायत में दर्जनों गांवों से लोगों ने भाग लिया और बड़ी संख्या में जुटकर एकजुटता दिखाई. कार्यक्रम में शिक्षा, किसान, रोजगार और सामाजिक न्याय जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. सपा के इस आयोजन को पंचायत चुनाव के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है, जिससे पार्टी अपने ग्रामीण जनाधार को मजबूत करने में जुटी है.
सपा आगामी 2027 विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव को सेमीफाइनल के तौर पर मानकर चल रही है. इस कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंशु शिवहरे भी मौजूद रहीं, जिनकी अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया.
चंद्रशेखर आजाद की फ्लाइट में भी हुई थी तकनीकी खराबी, नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र, जताई चिंता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















