Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर डीएम ने बैठक, अधिकारियों को दी सख्त हिदायतें
Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर जिले की डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की है. वहीं उन्होंने 20 किमी क्षेत्र में बिना एनओसी निर्माण पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.

यूपी के ग्रेटर नोएडा में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को लेकर जिलाधिकारी (डीएम) मेधा रूपम ने एयरपोर्ट एनवायरमेंटल मैनेजमेंट कमेटी (AEMC), एरोड्रम कमेटी (AC) और एयरपोर्ट इमरजेंसी प्लानिंग कमेटी (AEPC) की संयुक्त बैठक ली.
बैठक में तीनों समितियों के अधिकारियों ने पावर प्वॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अब तक की कार्ययोजना, प्रगति और आगामी योजनाओं की जानकारी दी. डीएम मेधा रूपम ने एयरपोर्ट से जुड़े सुरक्षा मानकों और आपदा प्रबंधन तैयारियों पर गंभीरता से चर्चा की.
एयरपोर्ट के आसपास बिना एनओसी निर्माण पर रोक
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए स्पष्ट कहा कि हवाई अड्डे के 20 किलोमीटर के दायरे में बिना एनओसी कोई भी निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट क्षेत्र में साफ-सफाई, जलभराव रोकने के ठोस उपाय और पक्षियों व आवारा जानवरों की गतिविधियों पर नियंत्रण सुनिश्चित करने पर जोर दिया, ताकि विमान संचालन प्रभावित न हो.
ड्रौन ऐर लेजर पर पूर्ण प्रतिबंध
डीएम ने ड्रोन और लेजर जैसी गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इसके संबंध में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाए, ताकि लोग इस प्रकार की गतिविधियों से दूर रहें.
आपात स्थितियों की तैयारियों पर बल देते हुए डीएम ने सभी समितियों और संबंधित एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय और सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने इमरजेंसी मैनेजमेंट प्लान, मेडिकल सुविधाएं, फायर डिपार्टमेंट और बचाव दल की भूमिका, पुलिस एवं नागरिक सुरक्षा संगठनों की ट्रेनिंग कार्यक्रमों की भी विस्तार से समीक्षा की.
डीएम ने अधिकारियों को दी हिदायतें
डीएम मेधा रूपम ने स्पष्ट किया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सुरक्षित संचालन और आपदा प्रबंधन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आपसी तालमेल के साथ नियमित रूप से कार्यों की प्रगति साझा करें, ताकि एयरपोर्ट को विश्वस्तरीय और सुरक्षित एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा सके.
इस बैठक ने न सिर्फ एयरपोर्ट सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि किसी भी परिस्थिति में यात्रियों और एयरपोर्ट संचालन की सुरक्षा सर्वोपरि रहेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















