नोएडा में आईफोन गिफ्ट करने का झांसा देकर व्यक्ति से किस्तों में पैसे वसूलकर की लाखों रुपये ठगी
Noida News: यूपी के नोएडा में साइबर ठगी का ताजा मामला सामने आया है जहां फेसबुक कमेंट के जरिए जाल बिछाकर गिफ्ट में आईफोन देने का झांसा देकर युवक से ठगी की गई है.

यूपी के नोएडा में साइबर ठगी के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां फेसबुक पर किए गए एक साधारण कमेंट ने युवक को लाखों के नुकसान तक पहुंचा दिया.
साइबर अपराधियों ने युवक को गिफ्ट में आईफोन दिलाने का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया और धीरे-धीरे उससे कुल 1 लाख 48 हजार रुपए हड़प लिए.थाना सूरजपुर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित की पहचान दिनेश कुमार पुत्र विजेंद्र पाल के रूप में हुई है, जो कस्बा सूरजपुर में रहते हैं.
पीड़ित ने क्या बताया?
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 जून से 20 जून के बीच उन्हें फेसबुक पर एक मैसेज प्राप्त हुआ. उसमें लिखा था कि फेसबुक पर किया गया उनका एक कमेंट ‘सेलेक्ट’ किया गया है और इसके एवज में उन्हें गिफ्ट के तौर पर आईफोन दिया जाएगा.
वहीं इसके बाद आरोपियों ने दिनेश को व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया और अलग-अलग बहानों से उनसे पैसे मांगने शुरू कर दिए. कभी प्रोसेसिंग फीस, कभी टैक्स और कभी डिलीवरी चार्जेस के नाम पर रकम वसूली गई.
ठगों ने किस्तों में वसूले पैसे
दिनेश कुमार ने बताया कि इस दौरान उनसे कई किस्तों में पैसे लिए गए, और कुल मिलाकर 1.48 लाख रुपये की ठगी कर ली गई.जब तक पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ, तब तक आरोपी सारे पैसे लेकर गायब हो चुके थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक या मैसेज पर भरोसा न करें और गिफ्ट या इनाम के नाम पर मांगे गए पैसे कभी न दें. साइबर अपराधी आए दिन लोगों को इस तरह के प्रलोभन देकर फंसाते हैं. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जाएंगे.
Source: IOCL






















