UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव में मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी ने चला बड़ा दांव, सपा-बसपा की बढ़ेंगी मुश्किलें
UP Nagar Nikay Chunav 2023: बीजेपी ने अकेले मुरादाबाद मंडल में ही 13 नगर पंचायत अध्यक्ष, 3 नगरपालिका अध्यक्ष और 8 नगर निगम के पार्षदों के टिकट मुस्लिमो को दिए हैं.

UP Nagar Nikay Chunav 2023 Date: बीजेपी पर अक्सर मुस्लिमों को टिकट न देने का आरोप लगता है. विरोधी दल भी इस पर खूब निशाना साधते हैं, लेकिन इस बार यूपी निकाय चुनाव में भाजपा ने दिल खोलकर मुस्लिमों को टिकट देकर नया प्रयोग कर दिया है. जिससे विपक्ष के नेताओं में खलबली मच गई है. जहां भाजपा के बड़े नेताओं को उम्मीद है आप उन्हें मुस्लिम मतदाताओं का साथ बड़े स्तर पर साथ मिलेगा तो वहीं विपक्ष का कहना है कि भाजपा ने भले ही मुस्लिमों को टिकट दे दिए हैं, लेकिन मुस्लिम भाजपा को वोट नहीं करेंगे.
बीजेपी ने अकेले मुरादाबाद मंडल में ही 13 नगर पंचायत अध्यक्ष, 3 नगरपालिका अध्यक्ष और 8 नगर निगम के पार्षदों के टिकट मुस्लिमो को दिए हैं. बाकी के जनपदों में भी मुस्लिमों को भाजपा ने बड़ी संख्या में टिकट दिए हैं. जिन मुस्लिम प्रत्याशियों को भाजपा ने टिकट दिया है उनका कहना है कि जब भाजपा सरकारी योजनाओं में हमारे साथ कोई भेदभाव नहीं करती है और हमें टिकट देकर सम्मान देने का काम किया है तो हम खुश हैं और हमें उम्मीद है कि अब मुस्लिम समाज भी भाजपा को वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों को मजबूत करेंगे. भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मुस्लिम प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं.
मुस्लिम प्रत्याशियों पर बीजेपी ने जताया भरोसा
यूपी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल सैनी का कहना है कि हम किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं. भाजपा का तो नारा ही है सबका साथ सबका विकास , मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति तो विपक्षी दल करते आये हैं. हमने नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर निगमों में मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट देकर चुनाव मैदान में खड़ा किया है तो विपक्ष को इसमे परेशानी क्यों है. हमें तो उम्मीद है कि हमारे सभी प्रत्याशी जीतकर आएंगे. सतपाल सैनी ने कहा कि भाजपा को पहले भी हर वर्ग का वोट मिलता रहा है, मुस्लिम मतदाता हमें पहले भी वोट देते थे और अब हम ने जब मुस्लिम प्रत्याशी खड़े किए हैं तो हमें और अधिक मुस्लिम मतदाताओं का वोट मिलेगा.
बसपा ने साधा बीजेपी पर निशाना
भाजपा के मुस्लिमों को टिकट देने के सवाल पर बसपा के नगीना से लोक सभा सांसद गिरीश चंद का कहना है कि भाजपा सिर्फ मुस्लिमों को टिकट देने की बात कर रही है, लेकिन मुस्लिम मतदाता भाजपा को वोट नहीं देंगे. इस बार बसपा दलित भाइयों और मुस्लिम भाइयों के गठजोड़ से चुनाव में जीत हासिल करेगी और 2024 के लोक सभा चुनाव में बहन मायावती जी के नेतृत्व में दलित मुस्लिम मतदाताओं का गठबंधन एकजुट होकर बसपा प्रत्याशियों को जिताने का काम करेगा. बसपा सांसद ने कहा कि मुरादाबाद नगर निगम में भी हमने मुस्लिम प्रत्याशी मोहम्मद यामीन को खड़ा किया है. अगर मुस्लिम मतदाताओं ने साथ दे दिया तो एक लाख वोट पार्टी का दलित समाज का है और उसमें मुस्लिम समाज का वोट मिल जाने पर हम जीत जाएंगे.
सपा ने भी किया तीखा हमला
भाजपा के मुस्लिमों को टिकट देने पर समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद से सांसद डॉक्टर एस टी हसन का कहना है कि मुस्लिम मतदाता सब कुछ जानते हैं वह जानते हैं कि उनका दुश्मन कौन है और उनका हमदर्द कौन है इसलिए मुस्लिम मतदाता भाजपा के बहकावे में आने वाले नहीं हैं वह समाजवादी पार्टी को ही वोट देंगे और समाजवादी पार्टी के साथ हर वर्ग का मतदाता है.
मुरादाबाद में भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने कहा हमने नगर निगम में 8 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है हमें उम्मीद है कि इस बार पिछली बार से भी ज्यादा मुस्लिम मतदाताओं का साथ हमें मिलेगा और हम बड़ी जीत हासिल करेंगे. मुरादाबाद में नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए सपा, बसपा, कांग्रेस और एआईएमआईएम सभी प्रमुख पार्टियों ने अपने मुस्लिम प्रत्याशी खड़े किए हैं. ऐसे में भाजपा के विनोद अग्रवाल के लिए राह आसान दिखाई दे रही है. भाजपा के अलावा सभी प्रमुख दलों के महापौर के प्रत्याशी मुस्लिम है और विपक्ष के वोटों में ऐसे में बंटवारा होता हुआ नजर आ रहा है. इस बार भाजपा ने मुस्लिमों को टिकट देकर विपक्षी दलों की नींद उड़ा दी है.
ये भी पढ़ें- Guddu Muslim: इस जगह छुपा है शातिर 'बमबाज' गुड्डू मुस्लिम! दबोचने के लिए पहुंची यूपी एसटीएफ की टीम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























