Mahoba Accident: महोबा में दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत, एक युवक की पांच दिन पहले ही हुई थी शादी
Mahoba Accident: महोबा में सड़क हादसे में मृतक कुलदीप की शादी 25 नवंबर को ही संपन्न हुई थी. महज पांच दिन में उसकी जान चली गई, इस खबर से पूरे घर में कोहराम मच गया है.

Mahoba Road Accident: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में बेहद दर्दनाक सड़का हादसा हो गया, जिसमें दो बाइकसवार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. ये घटना महोबा के कबरई कस्बे में हुई. हादसे में मृत एक युवक का विवाह बीते 25 नवंबर को ही हुआ था. उसकी नई नवेली दुल्हन के हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी थी कि उससे पहले ही उसकी दुनिया उजड़ गई. इस घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है.
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
ये सड़क दुर्घटना कबरई थाना क्षेत्र के कानपुर-सागर हाईवे स्थित टाटा मोटर्स के पास हुई. जहां रिवई सुनैचा गांव से तीन युवक बाइक पर सवार होकर महोबा घूमने आ रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन उनकी बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गया. इस टक्कर में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय पुलिस द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने 2 युवकों को देखते ही मृत घोषित कर दिया जबकि एक अन्य की हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया है.
एक युवक की 5 दिन पहले ही हुई थी शादी
बताया जाता है कि दोनों मृतक कुलदीप और प्रहलाद हमीरपुर जनपद के रहने थे जबकि घायल पवन कबरई के रिवई सुनैचा गांव का रहने वाला है. मृतक कुलदीप की शादी तो अभी 25 नवंबर को ही संपन्न हुई थी. कुलदीप की मौत की खबर से पूरे घर में कोहराम मच गया. परिवार में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं.
अस्पताल प्रशासन ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस को सूचना भेज दी है.
ये भी पढ़ें- UP By-Election: 'जो जिस भाषा में समझेगा, उसको उस भाषा में समझाने का काम भी करेंगे', सीएम योगी ने क्यों दिया ये बयान?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























