UP News: पल्लवी पटेल का बड़ा दावा- सड़क हादसा नहीं, हत्या थी सोनेलाल पटेल की मौत, CBI जांच की मांग
UP News: अपना दल कमेरावादी पार्टी की नेता और विधायक पल्लवी पटेल अपनी मां राजमाता कृष्णा पटेल को जेड श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की मांग की. इसके साथ ही पिता की मौत की सीबीआई जांच की मांग की.

Ayodhya News: अपना दल कमेरावादी पार्टी (Apna Dal Kamerawadi Party) की नेता और सिराथू विधानसभा (Sirathu Assembly Seat) सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को हराने वाली विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) आज अयोध्या (Ayodhya) पहुंची. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपनी मां राजमाता कृष्णा पटेल (Krishna Patel) के लिए जेड श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने साल 1999 में प्रयागराज (Prayagraj) में प्रदर्शन के दौरान उनके पिता सोनेलाल पटेल (Sonelal Patel) पर हुए हमले और मौत मामले की जांच करने की भी मांग की. अपनी इन मांगों को लेकर पल्लवी पटेल ने एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है.
पल्लवी पटेल ने की सीबीआई जांच की मांग
पल्लवी पटेल आज अयोध्या पहुंची और यहां पर उन्होंने कमेरावादी पार्टी द्वारा आयोजित किए गए प्रदर्शन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित करते हुए 3 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा और साल 1999 में उनके पिता पर हुए हमले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की. पल्लवी पटेल ने कहा कि 12वीं लोकसभा चुनाव के दौरान 1999 में प्रयागराज में सोनेलाल पटेल और उनके कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ था. तत्कालीन प्रदेश सरकार के आदेश पर पुलिसिया कार्रवाई हुई थी. इस कार्रवाई में लगभग 500 कार्यकर्ता घायल हो गए थे. यही नहीं डॉ सोने लाल पटेल को जान से मारने की कोशिश भी की गई थी. इसके बाद डॉ सोने लाल पटेल व कार्यकर्ताओं पर निराधार केस लगाए गए थे.
राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
पल्लवी पटेल ने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं पर लगे केस को वापस लेना चाहिए और इस मामले की जांच होनी चाहिए. पल्लवी पटेल ने आरोप लगाया कि 17 अक्टूबर 2009 को सोनेलाल पटेल की एक्सीडेंट में मौत हुई थी. ये मौत नहीं हत्या थी इस मामले की भी सीबीआई जांच हो. वही कहा कि हमारी तीसरी मांग है कि राजमाता कृष्णा पटेल को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाए.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस

