UP News: हापुड़ में पुलिस ने 25 हजार के ईनामी बदमाश को पकड़ा, दो आरोपी अब भी फरार
हापुड़ जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. हालांकि दो आरोपी फरार हो गए हैं.
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कुछ दिन पहले ही चीनी व्यापारी के यहां डकैती की घटना के अंजाम देने के संबंध में 6 रोपियों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने बाइक से भाग रहे इस बदमाश उस वक्त पकड़ा जब वह बाइक से भाग रहा था. पुलिस ने उसे बुढ्ढा नहर के पकड़ा. भागते हुए बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की थी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें आरोपी घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
5 दिन पहले हुई थी डकैती की घटना
हापुड़ में पांच दिन पहले 2 नवंबर को दिनदहाड़े सिंभावली थाने से चंद कदमों की दूरी पर एक चीनी व्यापारी के यहां कुछ शातिर बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कल 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था आज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कुछ संदिग्ध लोग किसी घटना को अंजाम देने की फ्रॉक में घूम रहे हैं तभी एसओजी व सिंभावली पुलिस ने बढ्ढा नहर की पटरी पर 1 अपाचे बाइक को रुकने का इशारा किया तो बदमाश बाइक लेकर भागने लगे और पुलिस पर फायर कर दिया पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की एक गोली 25 हजार के नामी सोनू के पैर में लगी और बाइक फिसल कर गिर गई जिससे दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.
फरार बदमाश के तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने घायल बदमाश से पूछताछ की तो उसने अपने फरार दो साथियों के नाम प्रिंस व ललित बताया जीन की तलाश में पुलिस सर्च अभियान चला रही है और जिनकी गिरफ्तारी की जल्द बात भी कर रही है तो वही घायल बदमाश से पुलिस ने एक तमंचा वह एक अपाचे बाइक भी बरामद की है अब देखने वाली बात यह होगी कि इसके फरार साथी कब तक पुलिस की गिरफ्त में आते हैं और कब पुलिस उन्हें उनकी सही जगह यानी सलाखों के पीछे पहुंचाती है.
यह भी पढ़ें:
Meerut News: नगर निगम की मुहिम, शहर में बनाया I Love Meerut सेल्फी प्वाइंट, जानिए क्या है यहां खास