Kaushambi: बीजेपी की 'तिरंगा यात्रा' में उड़ी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, सवाल पर तिलमिला गए राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
BJP Tiranga Yatra: यूपी के कौशांबी में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के चक्कर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई. इस मौके पर राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी थे.

BJP Tiranga Yatra: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga) को सफल बनाने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) सहित जिले के तीनों पूर्व विधायक एवं भारी संख्या में बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता शामिल रहे. इस तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता कुछ ज्यादा ही उत्साहित नजर आए और उन्होंने जोश में आकर होश खो दिए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा के दौरान यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई, वहीं जब इस बारे में मंत्री जी से पूछा गया तो वो तिलमिला गए.
तिरंगा यात्रा में उड़ी यातायात की धज्जियां
आजादी के अमृत महोत्सव पर लोगों को जागरुक करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता हर जिले में तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. इस कड़ी में बुधवार को कौशांबी में भी एक तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी शामिल हुए इस तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के चक्कर में कार्यकर्ता संयम खो बैठे और उन्होंने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. बाइक में बैठे बीजेपी के तमाम पदाधिकारियों समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने हेलमेट नहीं लगाया था. इसके अलावा बहुत से लोग अपने चार पहिया वाहन के बाहर खड़े नजर आए. इतना ही कुछ लोग चार पहिया वाहन के छत के ऊपर भी बैठे नजर आए.
हैरानी की बात है कि जब इस तिरंगा रैली में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी तो खुद यातायात पुलिस भी वहां मौजूद थी लेकिन किसी ने उन्होंने रोकने की कोशिश नहीं की. ये रैली ओसा स्थित कांशी राम गेस्ट हाउस से निकलकर सीधे मंझनपुर मुख्यालय के डायट मैदान पहुंचकर समाप्त हुई.
पत्रकारों के सवाल पर तिलमिलाए मंत्री
पत्रकारों ने राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह से यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर सवाल किया तो उन्होंने आवेश में आकर गलत बयानबाजी शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि होली, दीपावली, उत्साह एवं 15 अगस्त जैसे कार्यक्रमों में यातायात नियम अपने आप शिथिल हो जाता है. मैं नहीं समझता हूं कि किसी ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया है. राष्ट्रप्रेम में जय हिंद का नारा कोई व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल में बिना हेलमेट के लगा सकता है. राष्ट्रप्रेम में नारा लगाने के लिए नियमों की कोई जरूरत नहीं है.
UP Politics: बिहार के सियासी घटनाक्रम का यूपी में क्या हो सकता है असर? यहां समझें
यही नहीं इस दौरान मंत्री जी पत्रकारों के सवालों से तिलमिला भी गए और उन्होंने कहा कि अगर आपके पास ऐसे ही सवाल हैं और तिरंगा यात्रा की सफलता से संबंधित कोई सवाल नहीं है तो मैं आप लोगों के किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दूंगा. आप लोग हमारे कार्यक्रम में आए सफल बनाएं. इसके लिए आप सभी लोगों को धन्यवाद.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























