UP: यूपी में 1.43 करोड़ परिवारों को दिया गया नि:शुल्क बिजली कनेक्शन, सीएम योगी का दावा
Gonda News: गोंडा में आज पीएम मोदी और सीएम योगी ने बिजली महोत्सव को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बिजली के क्षेत्र में प्रदेश ने लंबी छलाग लगाई है.

Gonda News: यूपी के गोंडा (Gonda) में आज टाउन हॉल सभागार में बिजली महोत्सव का शुभारंभ हुआ. गोंडा के जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार और मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने बिजली महोत्सव का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कई जिलों के लोगों से वर्चुअल संवाद किया. तो वहीं सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश ने ऊर्जा के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है.
पीएम मोदी और सीएम योगी ने किया संबोधित
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल संवाद के दौरान बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशन में प्रदेश सरकार ने ऊर्जा के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है. उन्होंने कहा कि 1 लाख 21 हजार से अधिक गांव और मजरे ऐसे थे जहां आजादी के बाद बिजली का कनेक्शन नहीं पहुंचा था. उस गांव के उस मजरो तक विद्युतीकरण के कार्य को पूर्ण करना और विद्युतीकरण के कार्य के उपरांत और सौभाग्य योजना लागू होने के पहले काम किया है. एक करोड़ 43 लाख परिवारों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाने का काम प्रदेश सरकार ने किया है.
वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने भी इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुए. उन्हें प्रदेश के कई जिलों के लोगों से बात की. पीएम के साथ यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली उत्पादन और विद्युत वितरण के विषय में चर्चा की और बताया कि किस तरह से डबल इंजन की सरकार ने बिजली के क्षेत्र में काम किया है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























