Basti News: डॉक्टरों के तबादले से जिला अस्पताल की व्यवस्था बिगड़ी, कई वार्ड बंद होने की कगार पर पहुंचे
Basti News: बस्ती के जिला अस्पताल नौ डॉक्टरों और नौ नर्सों का तबादला हो गया है जिसकी वजह से जिला अस्पातल में स्टाफ की काफी कमी हो गई हैं, यही नहीं इसकी वजह से कई वार्ड में काम भी नहीं हो पा रहा.

Basti News: बस्ती का जिला अस्पताल (Basti District Hospital) पहले से ही डॉक्टरों (Doctors) और नर्सों (Nurse Staff) की कमी झेल रहा था और अब यहां से डॉक्टरों का तबादला हो जाने से और झटका लगा है. जिला अस्पताल में 54 डॉक्टरों की बजाय सिर्फ15 डॉक्टर ही रह गए हैं. क्योंकि शासन ने जिला अस्पताल के नौ डॉक्टरों को तबादला दूसरे जिलों में कर दिया है. ऐसे में अब ये अस्पताल सिर्फ 15 डॉक्टरों के सहारे ही चलेगा. यही नहीं, शासन ने जिला चिकित्सालय में तैनात एकमात्र फिजीशियन (Physician) का भी तबादला कर दिया है, जिसके बाद यहां ये विभाग ही बंद कर दिया गया है.
डॉक्टरों के तबादले बढ़ी मुश्किलें
जिला चिकित्सालय में हृदयरोग विशेषज्ञ की कमी की वजह से प्राथमिक इलाज फिजीशियन कर देते थे, लेकिन अब इसकी भी उम्मीद खत्म हो गई है. क्योंकि अस्पताल में तैनात इकलौते फिजीशियन को ही स्थानांतरित कर दिया गया है. इसके अलावा दो में से एक सर्जन, चार में से तीन हड्डी रोग सर्जन, चार में से दो बाल रोग विशेषज्ञ व एक अन्य चिकित्सक को स्थानांतरित कर दिया गया है. इस तबादले का असर ये हुआ है कि अब यहां पर ओपीडी में डॉक्टर ही नहीं है.
डॉक्टरों के साथ-साथ यहां के स्टाफ से एकसाथ 9 नर्सों का भी स्थानांतरण हो गया है. इस तबादले के बाद अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आलोक कुमार वर्मा से स्थानांतरित स्टाफ नर्स व सिस्टरों ने मुलाकात की. एसआईसी ने रिलीव होने तक व्यवस्था देखने को कहा, मगर कोई तैयार नहीं हुई.
Ayodhya News: अयोध्या पहुंचे पूर्व राज्यपाल राम नाईक का दावा- दुनिया का आठवां अजूबा होगा राम मंदिर
कई वार्ड बंद होने की कगार पर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चंद्र शेखर ने कहा कि इस स्थानांतरण की वजह से कई वार्ड तो बंद होने के कगार पर पहुंच जाएंगे. यही नहीं चिकित्सकों के स्थानांतरण से पूरी व्यवस्था बदहाल हो गई है. केवल 15 चिकित्सकों से इतनी बड़ी व्यवस्था का संचालन मुश्किल हो जाएगा. जबकि प्रतिदिन अस्पताल की ओपीडी में औसतन एक हजार और इमरजेंसी में भी करीब चार सौ मरीज आते हैं. फिजीशियन के स्थानांतरण से हृदय रोग और अल्ट्रासाउंड के बाद अब फिजीशियन का विभाग भी बंद हो गया है. फिर भी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























