Banda News: बांदा जिलाधिकारी की गाड़ी को अनियंत्रित रोडवेज बस ने मारी टक्कर, बाल बाल बची जान
Banda Road Accident: बांदा जिलाधिकारी के गाड़ी को अनियंत्रित रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी. जिसमें जिलाधिकारी सुरक्षित हैं, जबकि उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

UP News: बांदा में जिलाधिकारी अनुराग पटेल और उनका काफिला बाल बाल हादसे का शिकार होते बच गया. जिला अधिकारी अनुराग पटेल जिस समय अपने स्कॉट के साथ जनपद के बड़ोखर गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, उसी दौरान प्रयागराज की तरफ से सामने से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने जिलाधिकारी की इनोवा कार और टाटा सुमो (जिसमें जिला अधिकारी का स्टाफ बैठा था) को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
राहत की बात यह रही कि इस दौरान ना ही जिलाधिकारी और ना ही उनके स्टाफ को कोई चोट आई है. घटना के बाद जिलाधिकारी ने परिवहन निगम के ए आर एम और पुलिस को मौके पर बुलाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया.
UPSSSC PET 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, ये है नई लास्ट डेट
क्या कहा जिलाधिकारी ने?
वहीं इस मामले में जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि वे आज एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने जनपद के बड़ोखर गांव जा रहे थे तभी शहर से बाहर प्रयागराज की ओर से आ रही रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी.जिला अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया में डाइवर आरोपी शराब के नशे में दिख रहा था. मौके पर पहुंचे ए आर एम बस में सवार 50-60 यात्रियों को दूसरी बस में बैठाया. ड्राइवर की पुलिस कस्टडी में पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि वह और उनका पूरा स्टाफ पूरी तरह से सुरक्षित है. गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























