UP MLC By- Election 2023 Highlights: यूपी एमएलसी उपचुनाव में बीजेपी की जीत, सपा के दोनों प्रत्याशियों की हुई हार
UP MLC By- Election 2023 Highlights: यूपी में दो एमएलसी सीटों पर उपचुनाव के लिए सोमवार को लखनऊ (Lucknow) में वोट डाले गए और शाम को इस चुनाव के नतीजे आ गए. इस चुनाव में सपा के उम्मीदवारों की हार हुई.

Background
UP MLC By- Election 2023 Highlights: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच सीधा मुकाबला है. इस चुनाव के लिए लखनऊ (Lucknow) में सोमवार को वोटिंग हो रही है. वोटिंग के बाद मतों की गिनती की जाएगी और रिजल्ट घोषित किया जाएगा. चुनाव के नतीजे शाम करीब सात बजे तक आने की संभावना है.
एमएलसी उपचुनाव के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के तिलक हॉल में वोट डाले जा रहे हैं. सुबह नौ बजे शुरू हुई वोटिंह शाम चार बजे तक होगी. वोटिंग खत्म होने के करीब एक घंटे वोटों की गिनती की जाएगी. ऐसे में इस उपचुनाव का रिजल्ट शाम करीब सात बजे तक आने की संभावना जताई जा रही है. इस चुनाव के लिए विधानसभा में दो अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं. उपचुनाव के लिए विधानसभा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
कौन है उम्मीदवार?
इस चुनाव के लिए सपा और बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतार हैं. बीजेपी के टिकट पर पद्ममसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह इस चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. राजनीतिक के जानकार बीजेपी उम्मीदवारों की जीत तय मान रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद सपा ने पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर और रामकरण निर्मल को अपना उम्मीदवार बनाया है.
हालांकि जीत तय होने के बाद भी बीजेपी ने इस उपचुनाव के लिए अपनी पुख्ता तैयारी की है. पार्टी ने पहले ही अपने विधायकों पर व्हिप जारी कर लखनऊ बुला लिया था. इसके बाद उन्होंने वोटिंग की ट्रेनिंग दी गई. जबकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विधायकों से कहा है कि एक भी वोट बर्बाद नहीं होना चाहिए.
गौरतलब है कि इस दोनों ही सीटों पर गुप्त मतदान होगा. सभी 403 विधायक इस उपचुनाव में वोट डाल सकेंगे. रिटर्निंग ऑफिसर मोहम्मद मुशाहिद की ने बताय है कि वोटिंग और काउंटिंग के दौरान केवल प्रत्याशी, वर्तमान और पूर्व विधायकों, वर्तमान और पूर्व सांसदों और अधिकृत सरकारी कमर्चारियों को ही अंदर जाने की अनुमति होगी.
UP MLC By- Election 2023 Live: यूपी एमएलसी उपचुनाव में बीजेपी की दोनों सीटों पर जीत
यूपी विधान परिषद की दो सीट पर हुए चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं, इस उपचुनाव में दोनों सीट पर बीजेपी ने अपनी जीत दर्ज की है. बीजेपी के प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह और पद्मसेन चौधरी ने जीत की है, वहीं सपा के दोनों प्रत्याशियों की हार हुई है.
UP MLC By- Election 2023 Live: यूपी एमएलसी उपचुनाव में एक सीट का आया नतीजा
यूपी विधानपरिषद की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में एक सीट का नतीजा आ गया है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी पद्मसेन चौधरी चुनाव जीत गए हैं. बीजेपी उम्मीदवार के लिए कुल 274 वोट डाले गए हैं, जिसमें बीजेपी के 155, अपना दल के 13 और निषाद पार्टी के 6 वोट रहे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















