मंत्री रविंद्र जायसवाल का सपा पर हमला, कहा- 'अखिलेश यादव का बयान बचकाना, उनकी बातों पर आती है दया'
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व गाजीपुर के प्रभारी मंत्री ने यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. मंत्री ने कहा, अखिलेश यादव पर दया आ रही है.

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने पूर्व सीएम व सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. गाजीपुर दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अखिलेश यादव को गोरे (अंग्रेज)की संज्ञा दिया हैं. योगी के मंत्री ने उमर अंसारी के गिरफ्तारी और अफजाल अंसारी पर बयान पर प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि करोड़ों रुपया प्रयागराज पर खर्च किया गया लेकिन अब प्रयागराज भी डूब रहा है जिस पर गाजीपुर के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री (अखिलेश यादव) के बचकाना बयान और उनकी बातों पर दया आती है. उन पर दया हमें आज भी आ रहा है.
पीडीए की पाठशाला पर मंत्री ने कसा तंज
पीडीए पाठशाला के सवाल पर मंत्री ने कहा, देश में पहली बार अंग्रेजों ने जातिगत जनगणना कराया था, तब 1857 में मंगल पांडे ने बगावत किया था. उस समय अंग्रेजों को लगा था कि अब हमें देश छोड़ना पड़ेगा, उस वक्त अंग्रेजों ने जातिगत जनगणना से भारतीयों को बांट दिया. आज वही काम अखिलेश यादव कर रहे हैं.
किसी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा
उमर अंसारी के गिरफ्तारी पर अखिलेश यादव के द्वारा योगी सरकार पर तंज करने के सवाल पर मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा, योगी सरकार में कोई भी अपराधी हो कितना भी बड़ा पहुंच वाला हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा. अपराध चाहे जो भी करें कार्रवाई सब पर होगी.
अफजाल अंसारी के बयान पर दी प्रतिक्रिया
'अफजाल अंसारी के बयान की सरकार घबराई हुaई है' पर उन्होंने कहा कि 'जिसके ऊपर इतने भारी मुकदमे हो यदि वह भी बोलेगा तो वही कहावत है की सुप तो सुख चलानियों बोले जिसमें 72 से छेद जिनका आपराधिक इतिहास हो वह बोल रहा है तो ठीक नहीं.'
ये भी पढ़ें: Dharali Cloudburst: धराली आपदा के बाद सीएम धामी ने लिया हालात का जायजा, कहा- ITBP, SDRF, NDRF बचाव कार्य में लगे
Source: IOCL





















