बलिया में अधिकारियों पर फायर हुए योगी के मंत्री दयाशंकर सिंह, PWD अधिकारी को जमकर सुनाई
UP News: बलिया में बिना उद्घाटन के ही निर्माणाधीन पुल को चालू कर दिया गया, जिसके बाद उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का अधिकारियों पर गुस्सा फूट पड़ा है.

उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का गुस्सा उस समय फुट पड़ा, जब उन्होंने बलिया शहर के बहेरी में निर्माणाधीन पुल को P.W.D. द्वारा अचानक बिना उद्घाटन के ही चालू कर दिया गया. इसकी सूचना जब मंत्री को हुआ तो देर रात पुल के पहुँच गए जहां मौके पर मौजूद P.W.D. के एक्स.ई.एन. पर जमकर बरस पड़े.
परिवहन मंत्री ने मीडिया से कहा कि, इस पूल को लेकर पी.डब्लू.डी. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने कहा था कि अभी इसकी टेस्टिंग नही हुई है. इसका अभी क्लियरेंस नही मिला. इसलिए अभी इसका उद्दघाटन नही किया जाएगा. इसके बावजूद बिना क्लियरेंस का चालू करवा दिया.
'यहां के अधिकारी करते हैं दरबारगिरी'
मंत्री दयाशंकर ने कहा, हम लोगों को बिना बताए और जानबूझकर यह किया गया है. ताकि हमलोगों का इसका श्रेय न मिले. हम लोग इसकी शिकायत ऊपर जरूर करेंगे कि अधिकारी जो हैं वो गलत कार्य कर रहें है. यहां पर जो अधिकारी हैं वह दरबारगिरी करते हैं. मंत्री ने कहा कि, अभी बिजली का तार भी है, अभी कोई ट्रक जाएगा तो ये गिर जाएगा.
'जनता को परेशान कर रहे हैं अधिकारी'
मंत्री ने आगे कहा कि, योगी सरकार के अधिकारी कहां दरबार लगा रहे हैं? इस सवाल पर परिवहन मंत्री ने, कहा अब लगा रहे है कही. जहां पर 2015 में पेमेंट हो गया लेकिन आज तक न रोड बनी और न ही नाली बन पाई. अधिकारी जान बूझकर बलिया के लोगों को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं.
'कुछ तो बात है... जो अधिकारी इग्नोर कर रहे हैं'
जब मीडिया ने मंत्री से पूछा, आपके सरकार में कोई इतना पॉवरफुल कैसे हो गया? तब परिवहन मंत्री ने कहा कि कुछ तो बात है, तभी तो तभी तो इस तरह से कर रहा है. जो मंत्री को इग्नोर कर रहा है, विधायक को इग्नोर कर रहा है, नगर पालिका के चेयरमैन को इग्नोर कर रहा है, कुछ तो बात है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















